लुधियाना 19 अक्टूबर। भारत की नामी बिल्डर कंपनियों में से एक दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स कंपनी की और से अपना आईपीओ लांच किया जा रहा है। यह आईपीओ 21 अक्टूबर को खुलेगा। जबकि 24 अक्टूबर को अलॉट होंगे। जिसके बाद 28 अक्टूबर को फाइनल लिस्टिंग होगी। वहीं इस आईपीओ में शेयर की कीमत 192 से 203 रुपए के बीच रहेगी। चर्चा है कि इस आईपीओ के जरिए कंपनी द्वारा 260 करोड़ रुपए एकत्रित किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के मालिक दीपक कुमार सिंघल भारत व पंजाब के नामी बिल्डर्स में से एक हैं। दीपक बिल्डर्स की और से रिहायशी, कमर्शियल, हाइवे, म्यूजियम, कांप्लेक्स समेत बड़े प्रोजेक्ट तैयार किए जाते हैं। जबकि उनके पास पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान व उत्ताखंड के प्रोजेक्ट भी हैं। वहीं दीपक बिल्डर्स की और से अमृतसर की हिस्टोरिकल स्ट्रीट, कई हाइवे तैयार किए गए हैं। इसी के साथ इस कंपनी द्वारा चंडीगढ़, फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं। मौजूदा समय में लुधियाना रेलवे स्टेशन का काट्रेक्ट भी इसी कंपनी के पास है। वहीं इंडियन रेलवे व इंडियन ऑयल के कई ठेके दीपक बिल्डर्स के पास है।
दीपक बिल्डर्स द्वारा 21 अक्टूबर को लांच किया जाएगा आईपीओ, 192 से 203 रुपए होगी कीमत
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं