watch-tv

निवेशकों के 35 लाख करोड़ स्वाहा! सेंसेक्स में 4000 से ज्यादा अंक की गिरावट; निफट भी धड़ाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न /4 जून: लोकसभा चुनाव के रुझानों के बीच शेयर मार्केट धड़ाम गिरा है। मार्केट ओपन होते ही आज जहां सेंसेक्स 2000 पॉइंट गिरा तो अभी 4700 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है। निफट भी लगभग 1500 पॉइंट नीचे आ गई है। अभी सेंसेक्स 71000 के पार बना हुआ है। जबकि निफट इस वक्त 21000 के आसपास है। ताजा जानकारी के अनुसार शेयर बाजार में आई इस जबरदस्त गिरावट से इन्वेस्टर्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। निवेशकों के अनुसार अभी तक इन्वेस्टर्स को करीब 35 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है।
इन शेयर्स में जबरदस्त गिरावट
जानकारी के अनुसार, बीएसई के 30 में से 29 शेयर्स में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। पावर ग्रिड शेयर में 5.74 फीसदी की गिरवी आई है। वहीं टाटा स्टील शेयर 9.99 फीसदी नीचे आ गया है। एनटीपीसी शेयर में भी 19.68 फीसदी की गिरावट आई है। एसबीआई शेयर में तो 16.76 परसेंट की गिरावट देखने को मिल रही है। टाटा मोटर शेयर 5 परसेंट, भारती एयरटेल 9.84 परसेंट फिसलकर कारोबार करता दिख रहा है।
पीएसयू बैंक इंडेक्स में गिरावट
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। निफटी पीएसयू बैंक इंडेक्स 7 परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेस में 4 प्रतिशत से ज्यादा और मेटल में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। रियल्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी 3 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आ गया है।
एफएलएलएस ने खरीदे करोड़ों के शेयर
दूसरी तरफ विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफएलएल और घरेलू संस्थागत इन्वेस्टर्स खरीदारी कर रहे हैं। एनएसई द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार 3 जून, 2024 को एफएलएलएस ने 6850.76 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा डीएलएलएस ने 1913.98 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।
सोमवार को मार्केट ने बनाया था ऑलटाइम हाई
सोमवार को मार्केट में ऐसा लग रहा था कि जैसे एग्जिट पोल के नतीजे मार्केट को ऊपर ले गए थे। 3 जून को एक दिन पहले सेंसेक्स 2,777 पॉइंट की तेजी के साथ 76,738 और निफटी 808 पॉइंट कि बढ़त के बाद 23,338 पर पहुंच गया था।
————–

Leave a Comment