watch-tv

पंजाब में 30 महीने में 86 हजार करोड़ का निवेश, सीएम मान बोले- हम व्यापार के साथ रोजगार को भी अहमियत दे रहे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 24 दिसंबर। पंजाब में गत ढाई साल में कई बड़ी नामी कंपनियों ने निवेश किया है। सिर्फ 30 महीनों में 86000 करोड़ रुपए का निवेश पंजाब में आया है। जिससे लगभग 3,92,540 नौजवान लड़के-लड़कियों के लिए रोज़गार के अवसर पैदा हुए हैं। यह दावा पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किया है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है व्यापार के साथ-साथ हम रोजगार को भी अहमियत दे रहे हैं। कंपनियों के आगे हमारी एकमात्र शर्त होती है कि हमारे गांवों और शहरों के नौजवानों को रोज़गार दें। हमारी सरकार उद्योगपतियों को निवेश और व्यापार के लिए अनुकूल माहौल प्रदान कर रही है। पंजाब में व्यापार को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक नौजवानों को रोज़गार देने के लिए हमारी सरकार वचनबद्ध है।

Leave a Comment