Listen to this article
भारतीय विद्या मंदिर, ऊधम सिंह नगर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिनांक 21 जून, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्ण ढंग से मनाया गया।इस उपलक्ष में प्रातः काल विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस विशेष दिवस के आयोजन का मंतव्य सभी को योग के लाभों से परिचित करवाना था। जिसके अंतर्गत अपने वक्तव्य के माध्यम से श्री संजीव ठाकुर ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि योग हमें केवल शारीरिक ही नहीं अपितु मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य भी प्रदान करने में सहायक होता है तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन को स्वस्थ रखने के लिए योगाभ्यास करना चाहिए। विद्यार्थियों को भी योग के लाभ से परिचित कराने हेतु विद्यालय की तरफ से फेसबुक लिंक शेयर किया गया तथा समस्त अध्यापक गणों एवं बच्चों ने योग दिवस पर प्रश्नोत्तरी गतिविधि के माध्यम से योग के लाभों को भली प्रकार से समझा तथा उन्होंने अपने जीवन में योग का अनुसरण करने हेतु शपथ भी ग्रहण की। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा गुप्ता जी ने सभी को इस विशेष दिवस पर वर्तमान समय में योग के माध्यम से अपने तन- मन को स्वस्थ रखने के लिए निरंतर योगाभ्यास करने का आग्रह किया।