watch-tv

हीरो मोटोकॉर्प के संस्थापक स्व. बीएम मुंजाल की याद में अंतर्राष्ट्रीय यज्ञ दिवस मनाया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बीसीएम स्कूल की फोकल प्वाइंट ब्रांच में कराया

‘बाबूजी’ की बरसी को लेकर रखा यह कार्यक्रम

लुधियाना 3 मई। महानगर स्थित बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल फोकल प्वाइंट में हीरो मोटोकॉर्प के संस्थापक स्वर्गीय बृजमोहन लाल मुंजाल की जन्म शताब्दी मनाई गई। इस अवसर पर ‘अंतर्राष्ट्रीय यज्ञ दिवस’ मनाया गया।

इस दौरान सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने सामूहिक रूप से चार कुंडीय यज्ञ में श्रद्धापूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर वेद मंत्रों का उच्चारण, ईश प्रार्थना, यज्ञ प्रार्थना व जयघोष का उच्चारण किया गया। इस अवसर पर जड़ी-बूटियों से बनी हवन सामग्री व गाय के देसी घी की यज्ञ में आहुतियां डाली गईं । इस यज्ञ का उद्देश्य विश्व स्तर पर बढ़ रहे प्रदूषण को कम करना था।

इस मौके पर प्रिंसिपल नीरू कौड़ा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यज्ञ के जरिए शक्तिशाली तत्व वायुमंडल में फैल कर पर्यावरण को शुद्ध करते हैं। इससे विश्व समुदाय स्वस्थ व समृद्ध होता है। साधारण रोगों से बचने का यज्ञ एक सामूहिक उपाय है। हेड एकेडमिक सिंपल वर्मा ने कहा कि आज भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी यज्ञ के महत्व को जाना जा रहा है। इस अवसर पर केशव प्रसाद ममता ,नंदिनी, और रीटा वर्मा भी उपस्थित थीं।

————

Leave a Comment