लुधियान 29 अक्टूबर। शुभम एन्क्लेव स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिक समारोह सुर-ताल बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया। मुख्य अतिथि अशोक पराशर विधायक सेंट्रल और विशिष्ट अतिथि अमन बग्गा का स्कूल प्रबंधक तारा सिंह संधू, शैक्षणिक निदेशक हरमन संधू और प्रिंसिपल नीरु सूरी द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्जवलित कर नृत्य के देवता नटराज की आराधना द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक नृत्य, पश्चिमी नृत्य, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य, संगीत की विविध विरासत को दर्शाते हुए विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। छात्रों ने अपने आत्मविश्वास, रचनात्मकता और जुनून से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने दर्शकों को संबोधित करते हुए सभी प्रतिभागियों को भविष्य में भी सह पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल नीरू सूरी द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पड़ी गई। स्कूल निदेशक बलजिन्द्र सिंह संधू ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। कार्यक्रम का समापन ग्रैंड फिनाले ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ और स्कूल एंथम के साथ हुआ।
———–