लुधियाना, 30 अगस्त: पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आज डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा आयोजित इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी (एत्सव) में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में पिछले आठ दशकों से डीसीएम ग्रुप द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।
यह फेस्टिवल डीसीएम यंग एंटरप्रेन्योर स्कूल (DCM YES) द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नवाचार और विज्ञान की दिशा में जागरूक करना और प्रेरित करना था। फेस्टिवल के तीसरे संस्करण में भारत सहित विदेशों के 50 से अधिक स्कूलों के हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को भविष्य की तकनीकों से रूबरू होने का अवसर मिला। एआई, मशीन लर्निंग, इनोवेशन और साइंस से जुड़े कई मॉडल्स और प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए। राज्यपाल ने ऐसे आयोजनों को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताते हुए इसकी सराहना की और कहा कि यह पहल आने वाली पीढ़ियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में सहायक सिद्ध होगी।