बीसीएम आर्य इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस को बड़े जोश और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर रचनात्मकता, नवाचार और भविष्य की सोच का केंद्र बन गया। कक्षा एक से लेकर ए-लेवल तक के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी कल्पनाशीलता तथा उद्यमशीलता के कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
रचनात्मक गतिविधियों में छात्रों की चमक
कार्यक्रम में कई दिलचस्प और ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। ऑन-द-स्पॉट टैगलाइन चैलेंज में छात्रों ने अपनी रचनात्मक सोच और मार्केटिंग समझ का उपयोग करते हुए प्रभावशाली टैगलाइन तैयार कीं। वहीं “स्मार्ट सोचें, स्मार्ट समाधान करें” थीम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने वास्तविक जीवन की समस्याओं पर आधारित व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए और टिकाऊ, स्मार्ट और प्रभावी समाधान सामने रखे।
AD MAD शो बना मुख्य आकर्षण
आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा AD MAD शो, जहाँ छात्रों ने भविष्य की तकनीक पर आधारित उत्पादों को अपनी प्रस्तुति में जीवंत किया। उन्होंने हास्य, रचनात्मकता और दूरदर्शी अवधारणाओं से भरे विज्ञापन प्रस्तुत किए। इन प्रदर्शनों में पर्यावरण-अनुकूल गैजेट्स से लेकर एआई-आधारित घरेलू समाधानों तक, विद्यार्थियों की नवाचारी सोच और उद्यमशीलता का स्पष्ट प्रतिबिंब दिखाई दिया।
प्राचार्य का मार्गदर्शन और प्रेरणा
प्राचार्य डॉ. जसनीव सेठ ने कार्यक्रम में विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने छात्रों की सराहना करते हुए उन्हें अपनी रचनात्मकता को और आगे बढ़ाने तथा नवाचार के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उनकी उपस्थिति ने छात्रों के आत्मविश्वास और उत्साह को और बढ़ा दिया।
युवा मस्तिष्कों में जगा नवाचार का प्रकाश
अंतर्राष्ट्रीय उद्यमिता दिवस का यह आयोजन छात्रों के भीतर बड़े सपने देखने, नवाचार करने और बेहतर भविष्य के निर्माण की प्रेरणा जगाने में सफल रहा। बीसीएम आर्य इंटरनेशनल स्कूल का यह प्रयास छात्रों को उद्यमशीलता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।





