नंदिनी लेडीज क्लब की ओर से इंटर क्लब अंताक्षरी कंपीटीशन का किया गया आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 07 Sep :  नंदिनी लेडीज क्लब की ओर से इंटर क्लब अंताक्षरी कंपीटीशन का आयोजन कंट्री क्लब फिरोजपुर रोड पर क्लब की प्रधान अनीता मल्होत्रा की अध्यक्षता में किया गया ! इसमें अंताक्षरी तंबोला और कई फन गेम का आयोजन किया गया ! इसमें भाग लेने वालों को गिफ्ट भी दिए गए ! इस अंताक्षरी को म्यूजिक डायरेक्टर बब्बू जी द्वारा 6 क्लबो के सदस्य के द्वारा खिलवाया गया ! इसमें जिन क्लब वालों ने भाग लिया वह है गीतांजलि लेडीज क्लब , वीनस क्लब , निहारिका क्लब , विक्ट्री लेडीज क्लब , क्रिएटिव लेडीज क्लब और फ्री बर्डस क्लब ने भाग लिया | इस कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना पुनीता वर्मा के द्वारा किया गया ! इसमें प्रथम स्थान पर फ्री बर्डस क्लब के सदस्य नेहा मित्तल और रितु चंदना , द्वितीय स्थान पर क्रिएटिव लेडीज क्लब की हरजीत कोचर और रीना चावला , तृतीय स्थान पर विक्ट्री लेडीज विजय शर्मा और चौथे स्थान पर गीतांजलि लेडीज क्लब किरण गर्ग और कवलजीत रहे | इस अवसर पर फ्री बर्डस क्लब की प्रधान गुनीता बिंद्रा , गीतांजलि क्लब की किरण अग्रवाल भी उपस्थित रही

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*