युवकों को हुनर युक्त करने का प्रधानमंत्री मोदी का मिशन पूरा करने में अग्रसर है इंस्टीट्यू फॉर स्किल : तरुण चुग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भारत के हर युवकों को हुनर युक्त करने का प्रधानमंत्री मोदी का मिशन पूरा करने में अग्रसर है इंस्टीट्यू फॉर स्किल : तरुण चुग

हर हाथ को काम और रोजगार युक्त करना सब से बड़ा पुण्य है: राधिका चुग

200 नौजवानों को फ्री ट्रेनिंग के साथ फ्री ब्यूटी पार्लर कीट भी बांटी गई

अमृतसर 29 जून : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से हजारों घरों को रोजगार देने एवं हुनर मंद करने के लक्ष्य को पूरा करने में अग्रसर इंस्टीट्यूट फॉर स्किल डेवेलपमेन्ट लाहौरी गेट और फतहपुर के विद्यार्थियों को आज उनकी 7 महीने की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद विद्यार्थियों को ब्यूटी पार्लर की कीट फ्री भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुग मुख्य अथिति के हाथो फ्री आबंटित की गई।

कार्यक्रम को संभोधित करते हुए इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर राधिका चुग ने कहा कि हर हाथ को काम और रोजगार युक्त करना सब से बड़ा पुण्य है हुनर मंद हाथो को किसी के आगे झुकना नहीं पड़ता , हाथ फेलाना नहीं पड़ता हैं और हमारा इंस्टीट्यूट इस कार्य में लगातार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मिशन रूपी हवन में लगातार आहुति डाल रहा हैं ।

कार्यक्रम में प्रोफेसर श्रीमती नेहा खेतरपाल ने संभोधित करते हुए कहा कि नौजवानों को हुनर मंद एवं स्किल्ड करने का मिशन नौजवानों के लिए अमृत हैं इस कार्यकर्म में ब्यूटी पार्लर के सफल विद्यार्थी , शिक्षक और शहर के गुणमानीय शामिल हुए

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*

23,015 लोगों को निकाला गया, 123 राहत शिविरों में 5,416 लोगों को शरण दी गई: हरदीप सिंह मुंडियन *बाढ़ प्रभाव अपडेट: तीन और लोगों की जान गई, प्रभावित जनसंख्या बढ़कर 3.87 लाख से अधिक हुई *फसल का नुकसान 1.84 लाख हेक्टेयर से अधिक पहुंचा*

नदियों के लिए बाढ़ के मैदानों को छोड़ना ज़रूरी है – संत सीचेवाल *प्रकृति के करीब रहने से ही मिलेगी बाढ़ से राहत *पंजाब को 900 किलोमीटर मिट्टी के तटबंधों को मजबूत करने की जरूरत है* प्रत्येक ट्यूबवेल पर पांच पेड़ लगाने से 70 लाख नए पौधे जुड़ेंगे*