watch-tv

‘हाथ’ पकड़ने की बजाए ‘लात’ जड़ी बुजुर्ग व्यापारी के हिसार के कांग्रेसी सांसद जयप्रकाश ने चुनावी रैली में !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सांसद हुड्‌डा आए थे गुहला के कांग्रेसी उम्मीदवार के हक में रैली करने, जेपी की हरकत से लोग खफा

कैथल 21 सितंबर। हिसार से कांग्रेसी सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी एक बार फिर विवादों में आ गए। उन्होंने गुहला विधानसभा सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार के हक में रखी चुनावी रैली में बेहद आपत्तिजनक हरकत कर डाली। इस रैली में सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा की मौजूदगी में मंच पर खड़े जेपी किसी बात पर गुस्से में बेकाबू हुए तो साथ खड़े एक बुजुर्ग व्यापारी को लात जड़ दी। उनकी इस हरकत से खफा लोग जमकर आलोचन कर रहे हैं। बाकायदा इसका वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को चीका की नई अनाज मंडी में सत्ता परिवर्तन रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें सांसद हुड्डा गुहला से कांग्रेसी प्रत्याशी देवेंद्र हंस के पक्ष में वोट की अपील करने आए थे। इस रैली में सांसद जयप्रकाश भी मौजूद थे। जब जेपी लोगों को संबोधित कर रहे थे तो मंच पर भीड़ अधिक होने से वह गुस्से में आ गए। जैसे ही भाषण समाप्त किया तो उन्होंने पास खड़े एक बुजुर्ग को कथित तौर पर लात मार दी।

बताते हैं कि जिस बुजुर्ग को लात मारी गई, वह व्यापारी व नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल बताए जा रहे हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक जयप्रकाश की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। वैसे चुनावी माहौल में यह घटना कांग्रेस पार्टी और सांसद जयप्रकाश के लिए बड़े विवाद का कारण बन सकती है। हालांकि व्यापारी ओमप्रकाश गोयल ने कहा कि उनको लात मारने जैसी कोई बात नहीं थी। सांसद जयप्रकाश के बुलावे पर ही वे वहां गए थे। मंच पर सबको धक्के लग रहे थे, भीड़ होने की वजह से ऐसा हो गया। सांसद जेपी से उनके निजी संबंध हैं।

पहले भी विवादों में रहे जेपी :

इससे पहले भी कांग्रेस सांसद जयप्रकाश pshr ने एक महिला नेता पर विवादित बयान दिया था। एक चुनावी रैली के दौरान जेपी ने कहा था कि ‘जे लिपस्टिक और पाउडर लगाकर लीडर बनते हों तो मैं भी लगा लूं, फिर दाढ़ी क्यों रखूं।’ सांसद जेपी का यह बयान काफी चर्चा में रहा था। इस बयान के बाद माना जा रहा था कि उन्होंने यह बात कलायत विधानसभा सीट से टिकट मांग रहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की करीबी श्वेता ढुल और अनीता ढुल बड़सीकरी को लेकर कही थी। महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने जयप्रकाश के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी। साथ ही उन्होंने कैथल एसपी से इस पूरे मामले पर रिपोर्ट भी मांगी थी। लोकसभा चुनाव के बीच जींद के उचाना में कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जेपी ने कहा था कि किरण चौधरी बंसीलाल की विरासत नहीं हैं। विरासत हमेशा पुरुष के माध्यम से चलती है, महिला के माध्यम से नहीं। इस पर किरण ने पलटवार किया था कि इनके (जेपी) घर में बहू, बेटियां नहीं है, इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं।

———–

Leave a Comment