watch-tv

लुधियाना के मुद्दों पर ठोस चर्चा करने की बजाए केजरीवाल और मान को ही कोसते रह गए बिट्‌टू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भाजपा उम्मीदवार मीडिया से हुए रु-ब-रु तो

जुमले पुराने थे, सिर्फ सियासी-दुश्मन बदले

लुधियाना 27 अप्रैल। लगातार तीन बार कांग्रेस से जीतकर सांसद बने रवनीत सिंह बिट्‌टू अब लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी उम्मीदवार हैं। शनिवार को वह मीडिया से रु-ब-रु हुए तो अंदाज वही पुराना दिखा, जैसे पहले बीजेपी को कोसते थे, अब आम आदमी पार्टी पर भड़ास निकालते दिखे। कमोबेश दूसरी पार्टियों के उम्मीदवारों की तरह ही वह भी स्थानीय मुद्दों पर कोई ठोस चर्चा करते नजर नहीं आए। उनके निशाने पर बस आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ही रहे।

केजरीवाल के इस्तीफा न देने से चिंतित : प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत बिट्‌टू ने भाजपा के पसंदीदा सियासी-दुश्मन केजरीवाल के नाम से ही की। तंज कसते बोले कि सबको पता है बीजेपी लंबे समय से केजरीवाल ‘साहब’ से कह रही थी, जिद न करो, सीएम पद से इस्तीफा दे दो। अब देखो कैसे काम चलेगा। दिल्ली में आप के मंत्री को हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है। वहां बच्चों को किताबें नहीं मिली, वर्दियां भी नहीं मिलीं। हाईकोर्ट ने जवाब मांगा, तो मंत्री सौरव भारद्वाज का जवाब देखिए क्या था। वह कोर्ट से बोले कि कैबिनेट मीटिंग हो नहीं हो सकती। बिट्‌टू बोले, हम भी तो यही कह रहे है। अब तो अदालत ने भी लताड़ दिया कि आप वालों की दिलचस्पी केवल सत्ता में सेवा में नहीं है।

बस दिल्ली की हालत बयां करते रहे : बिट्‌टू बोले कि जनता अंदाजा लगाए। केजरीवाल की तरफ इशारा करते कहा कि उनकी दिलचस्पी तो आलीशान घर बनाने पर खर्च करने में रही। उनका एजुकेशन मॉडल कहां, कैसा है, जाहिर हो गया। दिल्ली के आप नेताओं से मुखातिब हो कहा कि सुन लो, मान लो, लोग सत्ता से बाहर निकाल देंगे।

पंजाब के मुद्दे पर आकर अटके : बीजेपी उम्मीदवार किसी तरह पंजाब की चर्चा करने लगे तो प्रदेश स्तरीय मुद्दों पर ही अटक गए। बोले, यहां भी स्कूलों में लूट जारी है। जिनका पार्टी मुखिया ऐसा (केजरीवाल जैसा है) तो यहां कैसे बदलाव आएगा। पंजाब में तो मुलाजिमों को वेतन तक नहीं बांट पा रहे। लुधियाना में निजी स्कूलों में पेरेंट्स से वर्दी-किताबों के नाम पर लूटखसोट को लेकर बस इतना कहा कि निचले स्तर के अधिकारी तो मनमानी रोक सकते हैं, मगर ऐसा नहीं हो रहा तो राज्य सरकार की मिलीभगत होगी। पंजाब में शराब ठेके हर जगह खोल दिए, मोहल्लों में, स्कूलों के सामने तो बाकी क्या होगा।

घूम-फिरकर आप सुप्रीमो की बात : बिट्‌टू आप नेताओं पर तंज कसते कहने लगे कि क्राइम केस दर्ज होने के मामले में आप वाले नसीहत देते थे। रब की दुहाई देकर बोले कि लालू-राबड़ी की मिसाल देने वाले केजरीवाल खुद जेल में है। मिसेज केजरीवाल उनकी कुर्सी पर बैठती हैं, मान-भारद्वाज के आंसू टपकाते हैं। आप के एमपी पार्टी का नाम लेने से डर रहे। एक बड़ा नेता विदेश से नहीं लौट रहा, अगर सच्चा और ईमानदार है तो लौटकर आए।

दावा किया किसानों से बातचीत को तैयार : आंदोलित किसानों के सवाल पर बिट्‌टू ने दावा किया  कि कांग्रेस समेत सारी पार्टियां कह रही हैं किसान अपने हकों की बात कर सकते हैं। आंदोलन से लेकिन लोग प्रभावित नहीं होने चाहिएं। विरोध के तरीके बहुत होते हैं, हम सलाह नहीं दे सकते हैं मगर किसान जत्थेबंदियों से हाथ जोड़कर अपील है कि वे जवाब जरुर मांगें, मगर लोगों का ख्याल रखें। केंद्र सरकार अकेले बात करेगी तो धक्केशाही लगेगी, वैसे हम (बीजेपी वाले) बातचीत को तैयार हैं। इस मामले में पंजाब सरकार भगौड़ी बनी है, वह पहल करती। सभी संस्थाएं आगे आकर बातचीत का माहौल बनाएं।

खालिस्तानी मुद्दा हल्के में लिया : बठिंडा में सरकारी इमारत पर खालिस्तानी नारे लिखने के गंभीर मुद्दे को टालते हुए खुद आतंकवाद प्रभावित परिवार से होकर भी बिट्‌टू बोले, जो ऐसा कर रहे, उनको करने दो। उनका व्यापार है, उनको चंदा मिलता है।

मान सरकार ‘बिजी’ है : पंजाब सरकार के कामकाज पर तंज कसते बिट्‌टू बोले कि केजरीवाल जेल में हैं। पंजाब में आप सरकार के मुख्यमंत्री और सारे मंत्री केजरीवाल की पत्नी के सामने हाजिरी लगाने में बिजी है। वे पंजाब का क्या ख्याल रखेंगे, उनको डेवलपमेंट की चिंता नहीं है।

मजीठिया के ‘ट्रैप’ में फंसे : सीनियर अकाली नेता बिक्रमजीत मजीठिया ने एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि लुधियाना से आप उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी को प्रचार के दौरान लड्‌डू की जगह शराब की पेटियों से तोला गया। पप्पी बचने की बजाए इस पर तीखा पलटवार कर चुके हैं और यह मुद्दा कमोबेश सियासी-स्टंट साबित हो चुका है। इसके बावजूद सियासी-तजुर्बेकार बिट्‌टू ने मजीठिया की सियासी-भाषा दोहराते हुए आप और पप्पी पर इस मामले में कमेंट करते हुए मजीठिया के कथित आरोप पर मुहर लगा दी।

प्रचार कमजोर होने पर ठोके दावे : मीडिया कर्मियों ने उनका चुनाव कमजोर होने मुद्दा उठाया तो बिट्‌टू ने दावा ठोका कि अभी प्रचार के लिए बहुत टाइम है। सिर्फ दो फेज हुए है, लास्ट फेज में यहां चुनाव होना है। तब तक पीएम भी यहां आएंगे, लोगों से बातचीत भी करेंगे। प्रचार के लिए दस सीएम, दस मंत्री भी आएंगे। मुद्दे से भटका रहे बिट्‌टू हालांकि यह नहीं बता सके कि लोकल भाजपा नेता उनका प्रचार जोरशोर से क्यों नहीं कर रहे।

——-

 

 

 

 

Leave a Comment