Listen to this article
जीरकपुर 12 April : लाइनेस क्लब सवेरा की इंस्टालेशन सेरेमनी चंडीगढ़ के होटल पेलिकन में ऑल इंडिया लाइनेस सर्विस के बैनर तले सम्पन्न हुई। समारोह में जिला अध्यक्ष लाइनेस मीना कोहली ने नई टीम में अध्यक्ष लाइनेस डॉ. मधु मनोचा, सचिव लाइनेस करुणा, कोषाध्यक्ष लाइनेस शालिनी को पदभार सौंपा।
समारोह में लाइनेस इंदु मेहता, मल्टीपल डीपी लाइनेस मनीषा शर्मा, पीडीपी लाइनेस शशि कूठीयाला ने भाग लिया। लाइनेस निहारिका गर्ग, मंजीत, अंजलि, राधा, हेमा, आशा, मीना, कमलेश, उमा, कविता, पूनम सभी क्लब सदस्य सहर्ष उपस्थित रहे।
पीडीपी लॉयनेस वीना गोयल ने सभी नए सदस्यों को शपथ दिलाकर व लेपल पिन लगाकर स्वागत किया।
साथ ही लाइनेस क्लब पंचकुला सेंट्रल और लाइनेस क्लब स्टार की भी सेरेमनी सम्पन्न हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही सेरेमनी सहर्ष सम्पन्न हुई।