watch-tv

कानपुर में अपराधियों के खिलाफ सफल इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह का परिश्रम, मुठभेड़ दो शातिर गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

– गे डेटिंग एप के जरिए अब तक दर्जनों लोगों को शिकार बनाकर लूट चुके पनकी के इंस्पेक्टर टीम मानवेंद्र सिंह द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गये शातिर, लोक लाज के भय से अधिकांश पीड़ितों ने नहीं दर्ज कराई पुलिस में रिपोर्ट

 

सुनील बाजपेई

कानपुर। यहां की पनकी पुलिस ने दो ऐसे शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जो गे डेटिंग एप के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाकर उनके साथ लूटपाट करते थे। पुलिस के मुताबिक यह दोनों शातिर अपराधी अबतक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बन चुके हैं। लेकिन लोक लाज के भय से अधिकांश ने पुलिस में रिपोर्ट ही नहीं दर्ज कराई।

पैर में गोली मारकर इन शातिरों को दबोचने में सफलता तब मिली ,जब अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खोले निर्दोष फंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी लोकहित की प्रबल विचारधारा वाले निष्पक्ष और पारदर्शी कार्य शैली के तेजतर्रार और व्यवहार कुशल पनकी के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ गस्त पर निकले हुए थे।

इन दोनों शातिरों द्वारा गे डेटिंग दोस्त को बाइक से पनकी इस्पात नगर में पांडु नदी किनारे बने कमरे में ले जाने, यहां पहले से मौजूद अपने तीन अन्य साथियों के साथ युवक का अश्लील वीडियो बनाने और इसके बाद बंधक बनाकर सोने का लॉकेट, दो अंगुठियां और 15 हजार नगद लूटने के साथ ही पीड़ित के अकाउंट से भी 5 हजार ऑनलाइन भी ट्रांसफर करा लेने की जानकारी देते हुए अपनी अब तक की जुझारू नौकरी के कार्यकाल में सैकड़ों शातिर सफेद पोशों को भी सबक सिखा चुके पीड़ितों के हित में और अपराधियों के खिलाफ जुझारू तेवरों वाले कठोर परिश्रमी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में सुदीश ने पनकी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

इस दौरान जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस पांडु नदी किनारे पहुंची, तो लुटेरों ने पुलिस को देखते फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फतेहपुर निवासी तिलक सिंह उर्फ टिंकू और गुजैनी के पिपरी ग्राम निवासी मुस्तकीम खान के पैर में गोली मारकर दबोच लिया।

अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए भी चर्चित इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए यह दोनों शातिर अबतक दर्जनों लोगों को शिकार बना चुके हैं लेकिन लोग लाज के भय से अधिकांश ने रिपोर्ट ही नहीं दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस अब उनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।

Leave a Comment