चंडीगढ़, 10 अगस्त। ट्राई-सिटी में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें सड़क के बीच कई लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं।
वीडियो में हैरानी की बात यह दिखी कि आसपास खड़े लोग मारपीट रोकने की बजाए वीडियो बना रहे हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना चंडीगढ़ के किस इलाके की है। बताते हैं कि युवक की पिटाई वीडियो किसी गाड़ी के ड्राइवर द्वारा बनाया गया। जिसमें एक महिला की भी आवाज सुनाई दे रही है। महिला पूछ रही है कि ये क्या हो रहा है, तो वीडियो बनाने वाला शख्स बोलता है कि पिटाई कर रहे हैं। इसमें दिखाई दे रहा है कि एक गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी हुई है, जिसका नंबर चंडीगढ़ का है और उसका आगे वाला हिस्सा भी टूटा पड़ा हुआ था। उसके आगे काले रंग की कार खड़ी हुई है और अन्य गाड़ियां खड़ी हैं। कार का ड्राइवर वाला दरवाजा खुला था और कार का पीछे वाला शीशा भी टूटा हुआ था। युवक की पिटाई किसलिए की गई, वीडियो में यह पता नहीं चल सका।
———–