संवेदनहीनता : चंडीगढ़ में बीच रोड पर युवक की पीटा, बचाने की बजाए लोग बनाते रहे वीडियो

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़, 10 अगस्त। ट्राई-सिटी में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें सड़क के बीच कई लोग एक युवक की पिटाई कर रहे हैं।

वीडियो में हैरानी की बात यह दिखी कि आसपास खड़े लोग मारपीट रोकने की बजाए वीडियो बना रहे हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना चंडीगढ़ के किस इलाके की है। बताते हैं कि युवक की पिटाई वीडियो किसी गाड़ी के ड्राइवर द्वारा बनाया गया। जिसमें एक महिला की भी आवाज सुनाई दे रही है। महिला पूछ रही है कि ये क्या हो रहा है, तो वीडियो बनाने वाला शख्स बोलता है कि पिटाई कर रहे हैं। इसमें दिखाई दे रहा है कि एक गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी हुई है, जिसका नंबर चंडीगढ़ का है और उसका आगे वाला हिस्सा भी टूटा पड़ा हुआ था। उसके आगे काले रंग की कार खड़ी हुई है और अन्य गाड़ियां खड़ी हैं। कार का ड्राइवर वाला दरवाजा खुला था और कार का पीछे वाला शीशा भी टूटा हुआ था। युवक की पिटाई किसलिए की गई, वीडियो में यह पता नहीं चल सका।

———–

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह