शिव कौड़ा
फगवाड़ा 6 मई : समाज सेवा को समर्पित महिलाओं की अग्रणी संस्था इन्नरव्हील क्लब फगवाड़ा की ओर से क्लब अध्यक्षा मनीषा क्वात्रा की अगवाई में दो प्रोजैक्ट सफलता पूर्वक किये गये। प्रथम प्रोजैक्ट के अन्तर्गत स्थानीय होशियारपुर रोड स्थित शमशान भूमि (भुआ धमड़ी) में मृतक शवों के संरक्षण के लिये वातानुकूलित शव पेटी दान की गई। जिस पर भुआ धमड़ी की प्रबंधक समिति ने इन्नरव्हील क्लब का आभार प्रकट किया और कहा कि यह वातानुकूलित शव पेटी गर्मी के मौसम में जरूरतमंदों के लिये बहुत ही उपयोगी साबित होगी। इसके अलावा क्लब द्वारा गूंज नामक संस्था को पुराने वस्त्र, बैड शीट, फुटवियर का समान इत्यादि भेंट किये गए। इस दौरान विशेष रूप से मौजूद रहीं पी.डी.सी. केशलता ने मनीषा क्वात्रा एवं उनकी टीम द्वारा समाज सेवा में डाले जा रहे योगदान की भरपूर सराहना की। क्लब अध्यक्षा मनीषा क्वात्रा ने बताया कि गूंज संस्था पुराने वस्त्रों को दोबारा प्रयोग में लाये जाने लायक बना कर दूर दराज के क्षेत्रों में बसने वाले जरूरतमंद लोगों को फ्री में पहुंचाती है। गूंज संस्था द्वारा यह वस्त्र समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से एकत्रित करके दिल्ली पहुंचाये जात हैं और वहां आवश्यक रिपेयर और इस्त्री करके जरूरतमंदों को देने के लिये रवाना किया जाता है। इस अवसर पर क्लब सचिव विम्मी शर्मा, एडिटर चन्द्ररेखा संधीर, पी.पी. सुमिता पराशर, पी.पी. सोनम सहदेव, पी.पी. हरजीत कौर के अलावा इंदु, स्वाति गुप्ता, जतिन्द्र कौर, प्रीति वधवा, सरोज गुप्ता, अंजू शर्मा आदि उपस्थित थे।
तस्वीर सहित।