करनाल 5 मई। करनाल में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब ने हरियाणा के हक का पानी बंद कर दिया है, जिससे किसान, कमेरा वर्ग और महिलाएं पानी के लिए तरस रहे हैं। इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला की अगुआई में कार्यकर्ता डीसी कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। सुनैना चौटाला ने कहा कि हरियाणा के लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं, लेकिन पड़ोसी राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की बजाय मंच पर हंस-हंस कर कह रहे हैं कि वे एक बूंद पानी नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि हम उनका नहीं, बल्कि हरियाणा के हिस्से का हक का पानी मांग रहे हैं, जो सुप्रीम कोर्ट भी तय कर चुका है। इस प्रदर्शन के में शामिल लोगों के लिए गर्मी के चलते व्यापार सैल की तरफ से पानी की छबील भी लगाई गई।
कॉमेडी नहीं, इंसानियत दिखाएं पंजाब के सीएम
इनेलो नेत्री ने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने राजनीतिक मंच को कॉमेडी मंच बना दिया है। वे इंसानियत को भूलकर ऐसा बर्ताव कर रहे हैं जैसे हरियाणा के लोग उनके दुश्मन हों। उन्होंने हाथ जोड़कर अपील की कि पंजाब के मुख्यमंत्री राजनीतिक कम करें और गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने की इंसानियत दिखाएं।
जब किसानों की आवाज न उठा सके, तो अब पानी पर सियासत कर रहे
सुनैना ने कहा कि हमने हमेशा पंजाब को बड़े भाई का दर्जा दिया है, लेकिन जब वहां के मुख्यमंत्री किसानों की आवाज नहीं उठा सके, तो डल्लेवाल जैसे नेता भूख हड़ताल पर बैठे। अब जब कुछ नहीं कर सके, तो उन्होंने पानी की राजनीति शुरू कर दी है।