watch-tv

उद्योग विभाग ने स्टार्टअप योजना के तहत बददी में लगाया जागरुकता शिविर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

युवाओं और उद्यमियों को स्टार्टअप के लिए किया प्रेरित

चार प्रेरणा स्त्रोत स्टार्टअप उद्यमियों ने बताई अपने संघर्ष की दास्तान

हम नौकरी मंागने वाले नहीं बल्कि देने वाले बनें-दीपिका खत्री

सतीश जैन

बददी, 25 जुलाई। उद्योग विभाग हिमाचल प्रदेश ने स्टार्टअप योजना के तहत बददी में एक दिवसीय कैपेस्टी बिल्डिंग वर्कशाप का आयोजन किया जिसका उदेश्य निवेशकों के लिए संभावनाएं पैदा करना व उनको इस योजना से सफल होकर मुकाम हासिल करने वालों से रुबरु करवाना था। कार्यक्रम का आयोजन एचपी सैंटर एंटरप्रनयोरशिप डिवैल्पमेंट और क्षेत्रीय केंद्रीय उद्यमिता विकास ने मिलकर किया था जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योग विभाग की संयुक्त निदेशक दीपीका खत्री ने की वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता उप निदेशक उद्योग बददी योगेश गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीबीएन उद्योग संघ के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, टीवीएस कंपनी के महाप्रबंधक वाईएस गुलेरिया, वर्धमान के उपाध्यक्ष अनुराग पुरी, लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा, एचडीएमए के प्रदेश संरक्षक एसएल सिंगला व फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेशाध्यक्ष चिरंजीव ठाकुर ने शिरकत की। इसके अलावा कार्यक्रम में बददी बरोटीवाला नालागढ़ के वर्तमान उद्यमियों के अलावा युवा उद्यमियों व विभिन्न कालेज व शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के अलग अलग कोनों में स्टार्टअप योजना तहत स्थापित चार नव उद्यमियों ने अपनी अपनी प्रेरणादायक कहानी सुनाई कि कैसी उन्होने इस योजना का लाभ लेकर अपना उद्यम स्थापित किया। इसमें कोटगढ की युवती की सैनेटरी पैड कंपनी, ऊना के पंडोगा के ई-व्हीकल व मंडी के युवा की प्रदूषण नियंत्रण डिवाईस बनाने की कहानी लोगों ने अपनी आंखों से स्क्रीन पर देखी।

रोजगार में अहम भूमिका -दीपीका

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक उद्योग दीपीका खत्री ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य देश में स्टार्टअप्स और नये विचारों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है जिससे देश का आर्थिक विकास हो एवं बडे पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न हों।

 

स्टार्टअप एक इकाई है, जो भारत में पांच साल से अधिक से पंजीकृत नहीं है और जिसका सालाना कारोबार किसी भी वित्तीय वर्ष में 25 करोड़ रुपये से अधिक नहीं है।

——

हम करेंगे मार्केटिंग में मदद-गुलेरिया

पूरे कार्यक्रम का अवलोकन करने के बाद जब यह बात सामने आई कि स्टार्टअप तो लग जाता है चल जाता है सरकार भी मदद करती है सब्सिडी भी देती है लेकिन विपणन की समस्या मार जाती है। इस पर बीबीएन उद्योग संघ क महासचिव यशवंत सिंह गुलेरिया जो कि मूलत: मंडी के रहने वाले हैं ने कहा कि बीबीएनआईए नए स्थापित उद्यमों के उत्पादों का पूरा प्रचार प्रसार निशुल्क करेगा। अगर हमें इनके उत्पादों की जरुरत हुई तो हम भी खरीदेंगे। कार्यक्रम संचालन में अहम भूमिका निभाने वाले बददी इंफ्रा के सीईओ विजय अरोडा को उप निदेशक योगेश गुप्ता ने शॉल देकर सम्मानित किया।

यह रहे उपस्थित -इस अवसर पर बीबीएनआईए के राजीव सत्या, चंदन वैद्य, लघु उद्योग संघ अध्यक्ष अशोक राणा जयसिंहपुर, महामंत्री अनिल मलिक, तरसेम शर्मा, एमएस रिंजवी, एनएम शर्मा, रमन आंगरा, कालिदास शर्मा, दीपक वर्मा आईटी हैड, अभिमन्यू मलिक, इरा सिंह राणा, एफआईआई के अखिलेश यादव, देवेंद्र राणा, सूर्यकांत, सत्या प्रकाश, हरिओम ठाकुर, सोनिया ठाकुर, हरीश शर्मा, डा श्रीकंात शर्मा, हरबंस सिंह सहित कई नए व पुराने उद्यमी तथा विभिन्न उद्योग संगठनों के प्रतिनिध उपस्थित थे।

कैपशन-बददी में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित स्टार्टअप योजना जागरुकता शिविर में उपस्थित अधिकारी। बददी-1

कैपशन-स्टार्टअप योजना में उपस्थित बीबीएन के उद्यमियों के अलावा विभिन्न संस्थानों के छात्र व प्रशिक्षूगण। बददी-2

Leave a Comment