लुधियाना 13 July : आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा नगर निगम चुनाव न कराये जाने से लुधियाना महानगर वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , क्योंकि जनता द्वारा चुना गया कोई भी प्रतिनिधि नगर निगम प्रशासन से सवाल पूछने वाला कोई भी अधिकारी नहीं है | ऐसी ही परेशानियों से जूझ रहे स्माल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन लुधियाना के पदाधिकारियों ने बताया कि विधानसभा हलका दक्षिणी के अंतर्गत स्थानीय डाबा रोड पर अक्सर सीवरेज जाम रहता है । जिसके कारण सीवरेज का गंदा पानी गलियों व सड़कों पर घूमता रहता है । जिससे क्षेत्र में बदबूदार माहौल बना रहता है । इसके साथ ही गंदे पानी पर रेंगने वाले मच्छर , मक्खी व अन्य जीव-जंतु किसी भी समय क्षेत्र में जानलेवा बीमारी फैलने का कारण बन सकते हैं । एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र के कोई भी निर्वाचित प्रतिनिधि या नगर निगम अधिकारी इस समस्या के समाधान के प्रति गंभीरता से काम नहीं कर पा रहे हैं | एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि जब नगर निगम के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाती है तो वे शीघ्र ही समस्या का समाधान करने की बात कह कर समस्या से निजात पा लेते हैं | लेकिन ‘न’ कहने और दरवाज़ा तोड़ने ‘न’ की कहावत की तरह , पर्दा वहीं रहता है । लुधियाना महानगर की इंडस्ट्री टैक्स देने के मामले में सबसे आगे और सुविधाये मिलने से सबसे पीछे है | इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए स्मॉल स्केल इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह चौहान , सचिव गौतम जैन , मीडिया प्रभारी परमदीप सिंह सोहल , उपाध्यक्ष संजीव कांसल ने बताया कि डाबा रोड के साथ लगती गलियों में सीवरेज का पानी नहर की तरह बह रहा है | उन्होंने कहा कि सीवरेज जाम होने के कारण सीवरेज का पानी सड़कों पर बह रहा है । साथ ही यह फैक्ट्रियों से बाहर निकलकर फैक्ट्रियों के अंदर प्रदूषण फैलाने का मुख्य कारण बनता जा रहा है । गंदे पानी के कारण गलियों से गुजरना मुश्किल हो गया है । डाबा रोड और आसपास की गलियों में बारिश से पहले सड़क की जालियां साफ नहीं होने और सड़क की जालियां बंद होने के कारण बारिश का पानी भी सड़क पर बहता रहता है । सचिव गौतम जैन ने कहा कि भले ही नगर निगम ने उद्योगपतियों की नजर से बचने के लिए सीवरेज सफाई के लिए मशीनें लगाई हैं । लेकिन नतीजा सामने नहीं आ रहा है और सीवरेज का गंदा पानी जस का तस बना हुआ है ।