नेहाल हसन
ठाणे 22 July : मुंब्रा शिलफाटा रोड से लेकर आचार गली ख़ान कंपाउंड एम एच कंपाउंड खार्डी गांव दोस्ती बिल्डिंग के पीछे नेता कंपाउंड ग्रीन पार्क यह पर सड़के गली सब समंदर नजर आ रही थी हमने बारिश से पहले सरकार को सूचित किया था अपने पेपर के माध्यम से उसके बाद भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया यह चार दिन की बारिश से जनता तो जानता आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ाता जो मुंब्रा का निचला इलाका है उनके घरों में भी पानी भरा नजर आया जनता सरकार से पूछ रही है कब तक के इस तरीके से हम लोग हर साल बारिशों में जो परेशान होते हैं कब हमारी परेशानियों को दूर किया जाएगा आने वाला है विधानसभा का इलेक्शन जो हमको सहयोग करेगा हम उसको वोट देंगे
देश की औद्योगिक नगरी और महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का बारिश से हाल बुरा है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को चेताया है. मुंबई शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. नीचे दिखाए गए वीडियोज़ में साफ देखा जा सकता है कि कैसे शहर पानी पानी हो रहा है.आवाजाही से लेकर तमाम दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है गेटवे ऑफ इंडिया के पास समंदर से आ रही ऊंची ऊंची लहरें मौसम विभाग की चेतावनी को और डरावना करके पेश कर रही हैं. आईएमडी ने लगातार भारी बारिश के बाद मुंबई में हाई टाइड अलर्ट जारी किया. मुंबई उपनगर (सब-सिटीज) में भी रुक-रुक कर भारी बारिश होती रही. नतीजतन महानगर के कुछ इलाकों में पानी भर गया मुंबई के आसपास के इलाके भी तेज बारिश के चलते पानी पानी हो रहे हैं. लगातार भारी बारिश के बाद नागपुर में भी भीषण जलभराव देखा गया. अभी पिछले ही हफ्ते मुंबई में बारिश का रौद्ररूप देखा गया. सड़कें जलमग्न थीं और रेल परिचालन रुक गया था. वहीं कई एय़रलाइन्स जैसे कि इंडिगो ने हवाई यात्रियों को आगाह किया था चार मंजिला रिहाइशी इमारत ढही 20 जुलाई यानी आज ही साउथ मुंबई में ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास चार मंजिला रिहाइशी इमारत की बालकनी का कुछ हिस्सा ढह गया. इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि मुंबई में शनिवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 91 मिमी बारिश हुई, जबकि इसके पूर्वी एवं पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 87 मिमी और 93 मिमी बारिश दर्ज की गई आईएमडी ने नागपुर और विदर्भ क्षेत्र में शनिवार को भारी बारिश और अगले दो दिन में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलें