लखनऊ अलीगंज थाने के अंतर्गत हो रही धड़ल्ले से गांजे की बिक्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आदर्श शुक्ला

लखनऊ 25 July । उत्तरी जोन के साफ सुथरे अधिकारियों पर दाग लगाने में जुटे अलीगंज थाने के कुछ पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर साहब तक को मालूम ना चले ऐसे बनाते हैं योजना डनडाहिया चौकी से कुछ दूरी में पेट्रोल पंप के जस्ट पीछे गांजे का कारोबार धड़ाधड़ने से जारी , आपको बता दें सूत्रों द्वारा कई दिनों से यह जानकारी प्राप्त हो रही थी गांजे का कारोबार चौकी के रेहमो करम से चल रहा है , वही एक तरफ शासन प्रशासन एकजुट होकर गलत कार्यों को बंद करने के लिए बड़े-बड़े अधिकारी जो मीटिंग द्वारा थाना क्षेत्र के छोटे से बड़े अधिकारी तक को समझाया जाता है एक छोटे बच्चों की तरह कहीं भी कुछ गलत हो तुरंत एक्शन लेने वहीं अलीगंज थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप के पीछे मार्केट मे कुछ नामधारी लोग जिनका नाम हर एक क्षेत्र के व्यक्ति के जुबान पर भी है लेकिन जब सिस्टम से कम हो तो कोई कुछ नहीं बोलना । अपने-अपने हिस्से से मतलब है सबको इसी कारण वर्ष क्षेत्र में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी मादक पदार्थ जैसी अन्य चीज मिलती रहती हैं उसी की वजह से क्षेत्र में चोरी जैसी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम भी देते हैं।

सूत्रों की माने तो अभिषेक मिश्रा नाम के आदमी के द्वारा बिकवाया जा रहा बड़ी मात्रा मे गांजा

आखिर कब मादक पदार्थ तस्कर पर कब लगेगा लगाम , कब तक होगी इन मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई।

अब देखना ये बनता है की खबर चलने के बाद अलीगंज थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज क्या कार्यवाही करते है या मामले को हलके मे डाल देते है