22 सितम्बर —
कोरिया के मंगयोंग शहर में एशियन सॉफ्ट टैनिस एसोसिएशन से संबंधित कोरिया सॉफ्ट टैनिस एसोसिएशन की देख रेख में नौंवी सॉफ्ट टेनिस एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन 15 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित किया गया
इस नौ दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय एशियन सॉफ्ट टैनिस प्रतियोगिता में मेजबान कोरिया,ताइपे,जापान वियतनाम ,ईरान, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान ,फिलीपाइन, चीन, नेपाल, भूटान, मंगोलिया समेत भारत की पुरुष व महिला टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।
एमेच्योर सॉफ्ट टैनिस फैडरेशन के सहसचिव नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि भारतीय टीम ने भारतीय पुरुष टीम कोच कार्तिक व महिला टीम कोच अमरजीत कौर की अगुआई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के वर्ग में जय मीणा व आद्या तिवारी ने एकल व ,युगल प्रतियोगिता जबकि टीम व मिश्रित टीम प्रतियोगिता में राजवीर, अनिकेत ,आर्यन, जय मीणा , ओम यादव,व योगेश जबकि महिला टीम में तनुश्री, आद्या तिवारी, अनुष्का एलिना थिरुमंगई की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया इसके पहले भारतीय टीम ने कभी भी एशियन प्रतियोगिता में इस प्रकार का प्रदर्शन नहीं किया। टीम मैनेजर हंसमुख वेगड़ा व अनिकेत समेत
सॉफ्ट टैनिस एसोसिएशन पंजाब के सह सचिव डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने भारतीय सॉफ्ट टैनिस की ऐतिहासिक सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं दी व भारतीय सॉफ्ट टैनिस टीम को आने वाली एशियन खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।