पहलगाम हमले के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में भारत
पंजाब 23 अप्रैल। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार बड़े एक्शन की तैयारी कर चुकी है। अब यह एक्शन क्या होगा, वे आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन बुधवार रात को पीएम नरेंद्र मोदी की और से अपने आवास स्थान पर सीसीएस की मीटिंग की गई। यह कैबिनेट सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक ढाई घंटे चली। इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल समेत कई अफसर मौजूद रहे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए समीति ने 5 बड़े फैसले लिए हैं ।
पाक नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश
पहला फैसला पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया। उस पर पूर्ण तरीके से रोक लगा दी गई है। दूसरा फैसला अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है। वहीं तीसरा फैसला पाकिस्तानी नागरिकों को एसएएआरसी वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो पाकिस्तानी नागरिक वर्तमान में एसवीईएस वीजा पर भारत में हैं, उन्हें 48 घंटों के भीतर देश छोड़ना होगा।
पाक उच्चायोग के अधिकारी अवांछित घोषित
चौथा फैसला नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया है। उन्हें भारत छोड़ने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। पांचवां फैसला यह है कि भारत इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को वापस बुलाया है। वे जल्द भारत लौट आएंगे