ब्रहमोस मिसाइल ने एक ही झटके में कर दिया काम तमाम
भारत माता की जय के साथ रक्षा मंत्री ने दी जानकारी
जनहितैषी, 7 मई, 2025 । भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि भारत ने पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद समेत 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल के हमले से तबाह कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया का दावे के कुछ ही देर बाद भारत सरकार की ओर से भी हमले की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। हमले के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर बड़ा मिसाइल हमला किया है।
जैश ए मोहम्मद पर बड़ी कार्रवाई
इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की आशंका है। बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के कम से कम 30 आतंकी मारे गए हैं। अन्य ठिकानों पर मारे गए आतंकियों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान के सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। अब भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान पर स्ट्राइक करने की बात को कन्फर्म किया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर ये हमला किया गया है। यह पाकिस्तान पर किया गया भारत की ओर से अब तक का सबसे बड़ा मिसाइल हमला है।
रक्षा मंत्री ने दी जानकारी
भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना की तरफ से पीओके पर आतंकी ठिाकनों पर हमला करने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारत माता की जय। इससे पहले केंद्रिय मंत्री किरन किरेन रिजिजू ने भी हमले पर रिएक्शन दिया था। ये हमला भारतीय सेना पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किया है। इस दौरान सेना ने पीओके में स्थिति 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसमें मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर शामिल है। इस हमले को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर करार दिया है।
पहलगाम का जवाब
भारत ने ताजा हमला पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया है, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई थी। हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके तहत पड़ोसी मुल्क के खिलाफ सरकार ने कई कड़े कदम उठाए थे। सरकार ने सिंधु जल संधि को खत्म कर दिया था। भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने का आदेश जारी कर दिया और सारे आयात बंद कर दिए थे।