भारत बनेगा ग्लोबल AI हब, Nvidia ने 2 अरब डॉलर से बढ़ाया निवेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दुनिया की अग्रणी चिपमेकर कंपनी Nvidia भारत में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने जा रही है। कंपनी ने 2 अरब डॉलर (लगभग ₹16,800 करोड़) के निवेश से स्थापित हो रहे इंडिया डीप टेक एलायंस (IDTA) में बतौर फाउंडिंग मेंबर शामिल होने की घोषणा की है। इस गठबंधन का उद्देश्य देश के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सेमीकंडक्टर, रोबोटिक्स, बायोटेक और स्पेस टेक जैसे डीप टेक सेक्टर में काम कर रहे स्टार्टअप्स को गति देना है।

टेक्निकल ट्रेनिंग और गाइडेंस देगी Nvidia

Nvidia भारत के उभरते स्टार्टअप्स को टेक्निकल ट्रेनिंग, रिसर्च सपोर्ट और डेवलपर सहायता प्रदान करेगी। कंपनी के साउथ एशिया मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल धूपर ने बताया कि उनका लक्ष्य भारत को डीप टेक इनोवेशन में वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाना है। Nvidia अपने डीप लर्निंग इंस्टीट्यूट के माध्यम से स्टार्टअप्स को AI सिस्टम डेवलपमेंट और जिम्मेदार तकनीक के उपयोग पर मार्गदर्शन देगी। हालांकि इस पहल की विस्तृत टाइमलाइन और वित्तीय संरचना का खुलासा अभी नहीं किया गया है।
केंद्र सरकार पहले ही डीप टेक सेक्टर को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है—

  • रिसर्च, डेवलपमेंट एवं इनोवेशन स्कीम: ₹1 लाख करोड़ निवेश
  • सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक भारत AI और डीप टेक नवाचार का ग्लोबल हब बने।

AI Impact Summit 2026 की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि भारत फरवरी 2026 में AI Impact Summit की मेजबानी करेगा, जिसमें कई वैश्विक टेक लीडर्स शामिल होंगे, जिनमें Nvidia के CEO जेंसन हुआंग और Google DeepMind के CEO डेमिस हासाबिस भी शामिल हैं।
भारत आज विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है और AI तकनीक के उपयोग में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में Google भी विशाखापट्टनम में 15 अरब डॉलर के AI हब की स्थापना की घोषणा कर चुका है।
भारत में Nvidia का यह विस्तार स्पष्ट करता है कि ग्लोबल टेक कंपनियों की अगली बड़ी मंजिल भारत ही है।

Leave a Comment