Listen to this article
लुधियाना 16 Aug : जस्सियां रोड,हैबोवाल स्थित राइजिंग स्टार्स प्ले वे स्कूल में आजादी दिवस मनाया गया। समारोह मैनेजिंग डारेक्टर सोनिया रविनंदन शर्मा की अध्यक्षता में किया गया ,इस अवसर पर नन्हे मुन्हे बच्चे डिफरेंट ड्रेसेस और गेटअप में आये स्कूल स्टाफ द्वारा बच्चों को आजादी दिवस का महत्व बताया गया व् सावधान की पोजीशन में सभी ने राष्ट्रीय गीत गाय व् राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। स्कूल की तरफ से बच्चों को मिठाई बांटी गई।