IND vs AUS: पूर्व कोच ने पहले वनडे के लिए चुनी Team India, कुलदीप यादव बाहर।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की अपनी पसंदीदा प्‍लेइंग 11 चुनी है। बांगड़ ने टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी को बाहर रखकर फैंस को चौंका दिया है। पर्थ में होने वाले मैच के लिए बांगड़ ने टीम में ऑलराउंडर्स और मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण पर जोर दिया है। पहला वनडे 19 अक्‍टूबर को खेला जाएगा।

संजय बांगड़ ने एशिया कप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव को प्‍लेइंग 11 से बाहर करके सभी को चौंका दिया है। नए कप्‍तान शुभमन गिल पहली बार वनडे सीरीज में कप्‍तानी करेंगे। अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली की उपस्थिति से टीम को मजबूती मिलेगी।

बांगड़ ने चुनी मजबूत टीम

संजय बांगड़ ने कप्‍तान शुभमन गिल और अनुभवी रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्‍मेदारी सौंपी। तीसरे नंबर के लिए विराट कोहली, चौथे पर उप-कप्‍तान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को पांचवें नंबर के लिए चुना। राहुल मैच में विकेटकीपर बल्‍लेबाज की जिम्‍मेदारी निभाएंगे।

बांगड़ ने स्पिन ऑलराउंडर्स के रूप में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताया। उन्‍होंने नीतिश कुमार रेड्डी को भी शामिल किया, जो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। फिर तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए मोहम्‍मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को चुना।

कुलदीप को बाहर कर किया हैरान

संजय बांगड़ की टीम से कुलदीप यादव का बाहर होना हैरानीभरा फैसला लगा। चाइनामैन ने भारत को एशिया कप 2025 खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर ने टूर्नामेंट में 17 विकेट चटकाए और वो एशिया कप 2025 में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

संजय बांगड़ की पसंदीदा प्‍लेइंग ११

शुभमन गिल (कप्‍तान), रोह‍ित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्‍तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्‍मद सिराज और हर्षित राणा।