हरियाणा में बढ़ता क्राइम : पानीपत में हैंडलूम कारोबारी के घर चोरी, 18 लाख नकदी और गहने समेट ले गए चोर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पानीपत, 22 सितंबर। यहां चोरों ने सैक्टर-12 में हैंडलूम कारोबारी की कोठी को निशान बनाया। चोर घर से करीब 18 लाख रुपये की नकदी और 50 तोले से ज्यादा सोने के गहने समेटकर फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसेके बाद थाना चन्दनीबाग और सीआईए की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
सैक्टर-12 में रहने वाले हैंडलूम कारोबारी ओमप्रकाश कटारिया की कोठी है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को चोर छत के रास्ते मकान में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब परिजनों ने लॉकर चैक किया तो करीब 18 लाख रुपये कैश और करीब 50 तोला सोने के गहने गायब मिले। चोरी की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया। अब पुलिस मामले की जांच कर सरगर्मी से चोरों की तलाश में जुटी है।

————

 

Leave a Comment

सिमी चहल और मैंडी तखर 9 साल बाद “टूट पैनी इंग्लिश ने!” के साथ एक साथ वापस आ रहे हैं, 2026 में रिलीज़ होगी “पंजाबी सिनेमा को बम्बूकाट, रब्ब दा रेडियो और दाना पानी जैसी कालजयी क्लासिक फिल्में देने के बाद, जस ग्रेवाल एक और भीड़ खींचने वाली फिल्म के साथ वापस आ गए हैं।”

सिमी चहल और मैंडी तखर 9 साल बाद “टूट पैनी इंग्लिश ने!” के साथ एक साथ वापस आ रहे हैं, 2026 में रिलीज़ होगी “पंजाबी सिनेमा को बम्बूकाट, रब्ब दा रेडियो और दाना पानी जैसी कालजयी क्लासिक फिल्में देने के बाद, जस ग्रेवाल एक और भीड़ खींचने वाली फिल्म के साथ वापस आ गए हैं।”

श्री राम शरणम् , श्री राम पार्क में चल रहे श्री रामायण ज्ञान यज्ञ में संत अश्वनी बेदी जी महाराज ने प्रसंग सुनाते हुए कहा कि वाल्मीकि रामायण के बालकांड में, ऋषि विश्वामित्र ने राजा दशरथ से उनके पुत्र राम को अपने यज्ञ की रक्षा के लिए मांगा