लुधियाना 5 सितंबर। रिषी नगर स्थित इनकम टैक्स विभाग की और से लुधियाना में कई रियल एस्टेट व शराब कारोबारियों पर चल रही रेड वीरवार रात को खत्म हो गई। हालांकि इस रेड के बीच प्राइम वाइन्स के मालिक नीरज कुमार एनके की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते परिवार द्वारा उन्हें डीएमसी अस्पताल दाखिल कराया गया है। वहीं इस रेड के दौरान इनकम टैक्स विभाग की टीमों को काफी सफलता मिली है। टीम को प्राइम वाइन्स के ठिकानों से काफी भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन दस्तावेजों में पैसों का बड़ा लेनदेन हुआ है। जिसके चलते आईटी विभाग द्वारा अपनी इस पहली रेड को सफल माना जा रहा है। हालांकि इससे अफसर भी खुश हैं कि पहली कार्रवाई के दौरान ही उन्हें काफी ज्यादा डाटा बरामद हुआ है। बता दें कि मोबाइल कारोबारी नीरज कुमार का शराब के ठेकों का बड़ा कारोबार भी है। उनके ठिकानों पर तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों में काफी लेनदेन का पता चला है। जिसके चलते शहर के कई और लोग भी रडार पर है। चर्चा है कि शहर के एक कपड़ा कारोबारी का भी इसमें लेनदेन सामने आ सकता है, जिसके चलते जल्द विभाग द्वारा उसे भी रडार पर लिया जा सकता है।
दो फाइनेंसरों से भी मिले दस्तावेज
वहीं इनकम टैक्स विभाग द्वारा शहर के दो फाइनेंसरों पर भी कार्रवाई की गई थी। जिसमें चेतन जैन और मोहित जैन है। बताया जाता है कि इनकी और से लोगों को पैसा फाइनेंस तो किया जाता था, साथ ही इनका शहर की कई कॉलोनियों में हिस्सा भी था। इनके ठिकानों पर रेड के दौरान आईटी विभाग को ब्याज संबंधी लेनदेन के काफी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। जिसके चलते इनसे जुड़े लोगों में डर का माहौल है कि आखिर किस तरह के दस्तावेज विभाग को बरामद हुए हैं।