लुधियाना, 26 जुलाई। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा व विकास मंत्री अमन अरोड़ा और राज्यसभा डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी ने यहां सन फाउंडेशन द्वारा संचालित मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में अत्याधुनिक इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया। यह सेंटर और इनोवेशन मिशन पंजाब की एक संयुक्त पहल है।
इस दौरान मंत्रियों ने आईटीआई का दौरा किया, जिसे डॉ. साहनी ने गोद लिया है। डॉ. साहनी ने कहा कि नव-उद्घाटित इनक्यूबेशन सेंटर हमारे युवाओं के सपनों को हकीकत में बदलने का एक मंच बनेगा। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि डॉ. साहनी और सन फाउंडेशन ने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और दूरदर्शी कार्यान्वयन के माध्यम से जमीनी स्तर पर प्रभाव को फिर से परिभाषित किया है। आधुनिक आईटीआई, एमएसडीसी और इनक्यूबेशन सेंटर रंगला पंजाब की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम हैं।
मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि वे आईटीआई लुधियाना के उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे से बहुत प्रभावित हैं और एमएसडीसी, जिसे सन फाउंडेशन उनके मंत्रालय के सहयोग से चलाता है, केवल एक प्रशिक्षण संस्थान नहीं है, बल्कि यह एक परिवर्तन केंद्र है जो विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा, प्रमाणित फैकल्टी और गारंटीकृत नौकरी प्रदान करता है।
————