लुधियाना :  संत ईशर सिंह फ्लैट्स में वार्ड 60 में आप कौंसलर बब्बल ने लिफ्ट पास कराई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इलाका निवासियों ने बड़ी राहत मिलने पर कौंसलर का आभार जताया

लुधियाना, 6 अप्रैल। महानगर के वार्ड 60 में लगते संत ईशर सिंह नगर इलाके के फ्लैट्स में समागम कराया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी से इलाका कौंसलर गुरप्रीत सिंह बब्बल खास मेहमान रहे।

इस मौके पर कौंसलर बब्बल ने संत ईशर सिंह नगर के फ्लैट्स के लिए लिफ्ट लगाने की मंजूरी दिलाई। इसे लेकर समाजसेवी सतपाल सीए ने कहा कि इलाका निवासियों की करीब 25 साल पुरानी मांग पूरी हो गई है। इस दौरान फ्लैट्स एसोसिएशन ने कौंसलर बब्बल का धन्यवाद करते हुए उनको सम्मानित किया। वहीं, समाजसेवी अरविंदर सिंह सोढी और रमन कुमार ने भी उनका आभार जताया। जबकि समाजसेवी आशीष कुमार ने कहा कि बब्बल वार्ड का काम पहल के आधार पर करा रहे हैं।

फ्लैट निवासी गुंजन, हरजीत कौर ने कहा कि हमारे फ्लैट्स की दूसरी और तीसरी मंजिल पर जो व्यक्ति बीमार था या चलने में असमर्थ था, उसके लिए ऊपर-नीचे आना-जाना बहुत मुश्किल था। हम सभी इतना बड़ा प्रयास करने के लिए इलाका कौंसलर बब्बल के आभारी हैं। इस अवसर पर करतार कौर, गुरिंदर कौर,  हरजीत कौर, गुरजीत कौर,  सुरिंदर कौर, अमनदीप कौर, मनप्रीत कौर की मौजूदगी भी रही।

————

Leave a Comment