लुधियाना 3 April । लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित करने के लिए लुधियाना पुलिस द्वारा हर उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के चलते आज लुधियाना कमिश्नरेट के थाना सराभा नगर के इलाके में पड़ते बड़े माॅलस में चैकिंग अभियान चलाया गया। सराभा नगर के प्रभारी इंस्पेक्टर परमवीर सिंह की अगुवाई में रघुनाथ एनक्लेव पुलिस चौंकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर हमराज सिंह समेत थाना/चौंकी की पुलिस टीमों ने पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों के साथ वेस्टर्न माॅल और एमबीडी मॉल में चैकिंग अभियान चलाया। संबंधित जानकारी में इंस्पेक्टर परमवीर सिंह ने बताया इलेक्शन कमिशन की हिदायतों पर व सीपी लुधियाना आईपीएस कुलदीप सिंह चाहल जी की सुपरविजन में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आज चैकिंग अभियान चलाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना। पब्लिक की सुरक्षा को यकीनी बनाना है।आज दोनों स्थानों पर भारी फोर्स के साथ हर शक्की व्यक्ति की तालाशी ली गई। संदिग्ध वस्तुओं को चैक किया गया। पार्किंग किए वाहनों को भी तलाशा गया। हर चप्पे-चप्पे की चेकिंग की गई। यहीं नहीं माॅल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते मैनेजमेंट व सुरक्षा कर्मियों को कड़ी निगरानी के बारे में कहा गया। साथ ही विशेषकर सीसीटीवी कैमरों का जायजा लेते, हर वक्त एक्टिव रखने के लिए कहा गया।
चुनावों के मद्देनजर सराभा नगर पुलिस ने पैरामिलिट्री के साथ माॅलस में चलाया चैकिंग अभियान
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari