जनहितैषी, लखनउ, 26 अप्रैल। अलीगढ़ की सास—दामद की शादी, कन्नौज में समधन—समधी की शादी के बाद खबर यूपी के अम्बेडकरनगर की जहां एक 50 वर्षीय दादी अपने 30 वर्षीय पोते के साथ भाग गयी है। इन्द्रवति नाम की इस महिला की पहली शादी अम्बेडकर नगर के बेलबरिया प्रतापपुर रहने वाले चन्द्रशेखर के साथ हुई थी। बाद में उसने दूसरी शादी कर ली और अब तीसरी शादी उसने अपने पोते के साथ रचाई हैं जो पूरे जिले मे चर्चा का केन्द्र बिंदू बनी हुई हैं। यही नहीं इस शादी में मर्डर का प्लान भी बनाया गया था जो फेल हो गया।
इन्द्रवति ने अपने पहले पति चन्द्रशेखर को जहर देकर मारने का भी प्लान बनाया था। रिश्तों की डोर इतनी उलझी हुई है कि सुलझ नहीं पा रही। चन्द्रशेखर का दावा है कि उसे जब शादी की भनक हुई तो उसने इस शादी का विरोध किया तो इन्द्रवति ने उसे जहर देकर मारने का प्लान बनाया था। उसने जब पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने बजाए कार्रवाई करने के चन्द्रशेखर को ही इन्द्रावति के रास्ते से हट जाने की सलाह दी थी।
बताया जा रहा है कि 48 वर्षीय महिला अपने 26 वर्षीय पोते के साथ लंबे समय से एक ही घर में रह रही थी। पड़ोसियों के मुताबिक दोनों के बीच संबंधों को लेकर पहले भी कानाफूसी होती रही थी, मगर परिवार ने इसे हमेशा अनदेखा किया। लेकिन जब दोनों ने मंदिर में जाकर बाकायदा शादी कर ली तो पूरे गाँव में हलचल मच गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला का कहना है कि उसने समाज की परवाह किए बिना अपने प्यार को चुना है। वहीं पोते ने भी रिश्ते को सही ठहराते हुए कहा कि प्यार उम्र या रिश्तों का मोहताज नहीं होता।