watch-tv

मामले में पुलिस ने जीरकपुर लोहगढ़ के रहने वाले सिमू सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 03 Jan : बीती 26 दिसंबर को रात पटियाला चौक के नजदीक मुस्तकीन ढाबे के पास 22 वर्षीय युवक आकाशदीप सिंह की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने जीरकपुर लोहगढ़ के रहने वाले सिमू सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है और शनिवार को दुबारा अदालत में पेशकर रिमांड बढ़ाने की मांग की जाएगी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सिमरनजीत सिंह ऊर्फ सिमु निवासी लोहगढ, हनी सिंह निवासी सुखना कलोनी जीरकपुर, रोशन कुमार निवासी बिहार हाल निवासी बिशनपुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में सिमू सहित 10 युवकों पर बीएनएस की धारा 103(1) हत्या, (109) हत्या का प्रयास, (190) गैर कानूनी सभाओं से जुड़े अपराधों से संबंधित , 191(3) तेजधार हथियार से हमला करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। सिमु को पुलिस ने कत्ल के बाद 24 घंटों में गिरफ्तार कर लिया था और उसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि वीरवार रात करीब 10.43 पर आकाशदीप और उसका दोस्त राजविंदर मुस्तकीन ढाबे के पास शराब के ठेके पर बीयर पीने आए थे। दोनों ने उसके बाद खाना खाने जाना था। वह बीयर पी रहे थे तो वहां हनी अपने दोस्तों के साथ पहले ही मौजूद था। आकाशदीप की किसी बात को लेकर उनसे बहस हो गई। वह आकाशदीप से लडने लगे। इसी बीच कुछ ओर लडक़े भी वहां एक्टिवा पर आ पहुंचे। जिन में सिमु भी शामिल था और उनके हाथों में चाकू व किरचें थी। उन्होंने बहस कर रहे आकाशदीप पर चाकू व किरच से हमला कर दिया। आकाशदीप के दिल व कमर पर सिमु द्वारा चाकू से कई वार किए गए। आकाशदीप को बचाने जब राजविंदर आया तो उन्होंने उसके सिर पर किरच से हमला कर दिया। दोनों जान बचाने के लिए वहां से भागे। राजविंदर अंबाला साइड की तरफ भागा और आकाशदीप पटियाला चौक की तरफ। लेकिन पटियाला चौक पहुंचकर वह जमीन पर गिर गया और हमलावर उनके पीछे भागते हुए घेर कर उसपर हमला कर दिया। नंगे बदन वह जमीन पर खून से लथपथ हालत में बिलखता रहा। हमलावर उस पर तब भी वार करते रहे। उसे अधमरा करने के बाद हमलावर वहां से भाग गए। कुछ लोगों ने एक ऑटो का इंतजाम कर आकाशदीप को जीएमसीएच-32 पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया था, जबकि राजविंदर सिंह को ढकौली अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके सिर पर 8 टांके लगे थे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को दुबारा अदलात में पेशकर रिमांड की मांग की जाएगी। क्योंकि पुलिस को अभी हथियारों करामदगी व अन्य आरोपी को गिरफ्तारी नही है। इस बात का खुलासा एक प्रेस वारता के दौरान डीएसपी जसपिंदर सिंह गिल और जसकंवल सिंह सेखों द्वारा किया गया और उन्होंने अस्वाशन दिलाया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment