लुधियाना 14 अप्रैल। सतलुज क्लब में मेंबर्स की और से उन्हें एक्सपायरी बियर पिलाने के आरोप लगाए गए हैं। मेंबरों का कहना है कि वैसाखी को लेकर क्लब में प्रोग्राम था। इसी प्रोग्राम की आड़ में क्लब में सभी मेंबर्स को बियर पर 50 प्रतिशत छूट दी गई। जिसके बाद पता चला कि वे बियर 2022 की एक्सपायर है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि यदि सच में एक्सपायरी बियर पिलाई जा रही थी कि तो यह एक शर्मनाक बात है। अब पता नहीं वे बियर एक्सपायर थी या नहीं लेकिन यह एक बड़ा मामला है। क्योंकि सतलुज क्लब के प्रेजिडेंट लुधियाना के डीसी हैं। लेकिन फिर भी क्लब में ऐसी घटनाएं होना कही न कही क्लब की साख को नुकसान पहुंचा रहा है।
13 अप्रैल को था वैसाखी प्रोग्राम
जानकारी के अनुसार सतलुज क्लब में एग्जीक्यूटिव कमेटी की और से 13 अप्रैल को वैसाखी प्रोग्राम रखा गया था। इस दौरान कमेटी की और से क्लब के बार में मेंबर्स के लिए बियर पर 50 प्रतिशत ऑफर दी। इस दौरान कोरोना एक्स्ट्रा बियर सर्व हुई। लेकिन बाद में देखा तो उस पर एक्सपायरी डेट 2022 लिखी हुई थी।
वैसाखी के पवित्र त्योहार पर भी बियर हुई सर्व
वैसाखी एक पवित्र त्योहार माना जाता है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि इस दिन भी शहर के नामी सतलुज क्लब में बियर पर ऑफर दिए जा रहे थे। जिसके चलते यह मामला लगातार शहर में चर्चा का विषय बन चुका है। वहीं लोगों का कहना है कि इस तरह के ऑफर ऐसे पवित्र दिनों में देकर क्लब द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है। हालांकि इस संबंध में क्लब के बार सेक्रेटरी भूपिंदर सिंह देव से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।