एक दर्जन लोगों ने एक घर में घुसकर एक व्यक्ति उसकी पत्नी व उनकी बेटी पर किए हमला ,घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
जीरकपुर 02 May : पीर मुछल्ला क्षेत्र में स्थित हेरीटेज अपार्टमेंट नामक सोसाइटी में कुत्ते को लेकर हुई बहस का मामला इतना बढ़ गया बात मारपीट तक पहुंच गई। सोसायटी के ही करीब एक दर्जन लोगों ने एक घर में घुसकर एक व्यक्ति उसकी पत्नी व उनकी बेटी पर हमला कर दिया और उन्हें घर से घसीट घसीट कर मारा गया। यहीं नही महिला ने तो यह भी आरोप लगाए दिए के हमलावारों ने उनके कपड़े फाड़ने तक कि कोशिश भी की। पूरा वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमलावार इतने बेखौफ थे के सीसीटीवी लगे होने के बावजूद परिवारिक मैंबरों पर दो बार हमला किया गया और एक हमलवार ने तो गमले से वार भी किया। बीच बचाव में आए आसपास के लोग ऐसा मंजर देख के हैरान हो गए। जिसकी शिकायत घायल महिला ने ढकोली पुलिस को दे दी है। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर दस लोगों खिलाफ केस दर्ज के उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए घायल अनुराधा मिन्हास निवासी फ्लैट नंबर 102 हेरीटेज अपार्टमेंट पीरमुछल्ला ने बताया कि उनकी कॉलोनी के फ्लैट नंबर 104 में रहने वाली सोनिका ठाकुर के साथ फ्लैट नंबर 602 में किराएदार के रूप में रहने वाला ऋषभ गांधी कुत्ते को लेकर बहस करने लगा। इस बहस के दौरान ऋषभ गांधी द्वारा सोनिका ठाकुर के साथ बहुत अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और महिला को काफी डराया गया। झगड़े को देखते हुए सोसायटी के कई लोग बाहर आ गए और मामले को शांत करने लगे। इस दौरान डरी हुई सोनिका ठाकुर व उसका पति रुपेश गुप्ता शिकायकर्ता अनुराधा मिन्हास के घर चली गई और उन्होंने उन्हें शांत रह कर मामला सुलझाने के लिए मसझा रहे थे। इसी दौरान फ्लैट नंबर 602 का किराएदार ऋषभ गांधी फ्लैट नंबर 202 में रहने वाले संदीप खरब, कुनाल खरब व उसके भाई जो कि हरियाणा पुलिस में नौकरी करता है को बुला लिया और उन्होंने बाहर से भी कुछ गुंडो को बुला लिया जिन्होंने हमारे घर पर आते ही दरवाजा खोलकर उनके पति को बिना बात किए घसीट घसीट कर पीटना शुरू कर दिया। उनके साथ आए अन्य गुंडो ने मेरे साथ भी मारपीट की और मेरे कपड़े फाड़ दिए। इसी दौरान हमारे घर में बैठे हुए रूपेश गुप्ता तथा उनकी पत्नी सोनिका ठाकुर पर भी हमला कर दिया और उन्हें भी बुरी तरह से मारपीट करके घायल कर दिया। अनुराधा मिन्हास ने कहा कि इस मारपीट दौरान आरोपियों ने मेरी 23 वर्षीय बेटी पर भी हमला कर दिया। झगड़ा इतना बढ़ गया के शोर सुनकर आसपास के लग इकठा हो गए और उन्होंने हम सब को बचाया अन्यथा वह हमें जान से मार देते।
बॉक्स
हमने जांच के बाद दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सीसीटीवी भी हम देख रहे है आरोपियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।