बीजेपी प्रदेश प्रधान जाखड़ शिअद से हाथ मिलाने के हक में, शर्मा ने खड़े किए ‘हाथ’ और मिले ‘बादल’ से
चंडीगढ़, 24 जुलाई। एक बार फिर पंजाब में सियासी-माहौल गर्माने लगा है। अगले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में नए राजनीतिक-समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। सियासी-जानकारों की मानें तो पार्टी के कार्यकारी प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा को ‘सीएम-फेस’ के तौर पर प्रोजेक्ट करने की भूमिका तैयार हो रही है।
यूं तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी ‘हिंदू-चेहरे’ के तौर पर पहचान रखते हैं। हालांकि वह भाजपा-अकाली गठबंधन के पक्ष में हैं। जबकि कार्यकारी अध्यक्ष शर्मा इस पर खुला एतराज जता चुके हैं। उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी अगला विस चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने याद दिलाया कि 2022 का विधानसभा चुनाव और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने सभी सीटों पर अकेले ही मैदान में उतरकर लड़ाई लड़ी।
शर्मा ने मनप्रीत से लगाई प्रीत !
बीजेपी पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने वीरवार को बठिंडा में पार्टी के सीनियर नेता मनप्रीत सिंह बादल से मुलाकात की। करीब दो घंटे तक मीटिंग उनकी चली। इसे लेकर भी सियासी-हल्कों में चर्चाएं शुरु हो गई हैं। जिसके मुताबिक जाखड़ की ‘सियासी-काट’ के लिए शर्मा अब मनप्रीत बादल को पार्टी में अपना खास बनाने के साथ हिंदू-सिख मतदाताओं के बीच संतुलन बनाने की कवायद शुरु करेंगे।
लुधियाना में भी शर्मा के तेवर रहे तीखे :
भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी शर्मा वीरवार देर शाम लुधियाना पहुंचे। उनके आगमन पर जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान की अध्यक्षता में वर्करों ने गुरु नानक देव भवन में उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां भी शर्मा ने कहा कि 2027 के विस चुनाव में भाजपा पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी। जानकारों की मानें तो शर्मा ने सूबे के राजनीतिक-गढ़ में यही संदेश देने का प्रयास किया कि पार्टी पूरी मजबूती से अकेले अपने ही दम पर आइंदा सभी चुनाव लड़ेगी। उनका प्रदेश प्रधान जाखड़ को कुछ इस अंदाज में चुनौती देने को पार्टी की सोची-समझी रणनीति माना जा रहा है।
————