लुधियाना 23 मार्च। लुधियाना के कॉलोनाइजर के साथ एक रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर करीब आठ करोड़ की ठगी मार ली गई। जिसके चलते पुलिस द्वारा रिटायर्ड अधिकारी, छह महिलाओं समेत 10 लोगों पर कार्रवाई की है। थाना सराभा नगर की पुलिस ने रिप्स इफ्रास्ट्रक्चरर के प्रदीप कुमार की शिकायत पर चंडीगढ़ सेक्टर-28 के मीतइंद्र सिंह मान, दलजीत सिंह, कसतुरी लाल, हरमीत सिंह, राजवंत कौर, कुलदीप कौर, सुरिंदर कौर, हरप्रीत कौर, मनजीत कौर और गुरदीप कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी रिप्स इफ्रास्ट्रक्चरर प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्म है। वह शहर के कॉलोनाइजर है। जबकि मुख्य आरोपी मीतइंद्र सिंह मान रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी है। शिकायतकर्ता के अनुसार 2022 में आरोपी मीतइंद्र मान उनके पास आए। उनकी और से उन्हें गांव मुल्लापुर गरीबदास मोहाली में कुछ जमीदारों द्वारा प्रॉपर्टियां बेचने की ऑफर दी गई। उसने कहा कि वह प्रॉपर्टियां उन्हें सही दाम में दिला देंगे। उसने उक्त प्रॉपर्टियों के मालिक दलजीत सिंह, कसतूरी लाल, हरमीत सिंह, राजवंत कौर, कुलदीप कौर, सुरिंदर कौर, हरप्रीत कौर व मनजीत कौर के नाम पर होने की बात कही। जिसके चलते मीतइंद्र मान की और से अप्रैल 2022 से लेकर सितंबर 2022 तक शिकायतकर्ता की फर्म से चैक लेकर कुल 7.61 करोड़ रुपए ले लिए गए। जबकि वह समय समय पर जमीन खरीदने के एग्रीमेंट की कॉपियां भी भेजता रहा। लेकिन जब उसे रजिस्ट्रियां कराने को कहा तो वह टाल मटोल करने लगा। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी फर्म के 10.94 एकड़ के मालिकों के साथ एग्रीमेंट हुए, जबकि 24.64 एकड़ जमीन के लैंड पुलिंग एग्रीमेंट किसानों के साथ करवाए गए। लेकिन आरोपियों द्वारा सिर्फ 1.5 एकड़ की ही रजिस्ट्री करवाई गई। जबकि बाकी पेमेंट आरोपी हड़प कर गए।
—