watch-tv

प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर जमकर हो रहा बंदरबांट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अधिकारी आचार संहिता का पूरा उठा रहे फायदा

राहुल मिश्रा : संवाददाता

मिश्रिख सीतापुर विकासखंड 25 April :  मिश्रित ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में अपात्रों को पात्र और पात्रों को अपात्र बना देते हैं आवास दिलाने बाले दलाल सहसवान प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र लोगों

को नहीं अपात्र लोगों को जमकर मिल रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ऊपर से नीचे तक जमकर किया जा रहा बंदरचांट लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा कोई ध्यान ना देना सवालिया खड़े करता है प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर

दलाल भी जमकर मलाई बटोर रहे हैं जिसमें अपात्रों को पात्र दिखाकर दलालों दोबारा जमकर खेल खेला जा रहा है जिसका लाभ अपात्र लोग जमकर उठा रहे हैं वहीं इन दलालों द्वारा सबसे बड़ा खेल यह भी खेला जा रहा है यह लोग अपात्रों का आवास पास करा कर फिरतों के हिसाब से अपना पैसा ले लेते हैं जबकि पात्र लोग दफ्तरों के चक्कर लगा लगा कर हार जाते हैं और बाद में सरकार को कोसने लगते हैं जिससे इन दलालों की वजह से शासन व प्रशासन को फजीहत झेलनी पड़ती है सहसवान में कुछ महान हस्तियां तो ऐसी है जिनके पास खुद के मकान होते हुए भी घरों में फोर व्हीलर

गाड़ियां होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है लेकिन यह सारा खेल दलालों से सेटिंग करके खेला गया है अगर इन सारी चीजों की बारीकी से जांच की जाए तो ना जाने कितने लोगों की गर्दनें फंसती नजर आएंगी वही घर घर जाकर दलाल आवास दिलाने की बात कहते नजर आते हैं आवाज दिलाने के नाम पर वह शर्त भी रखते हैं अगर आपका आवाज मंजूर हो गया तो आपके लिए किस्तों के हिसाब से हमारा पैसा चुकाना पड़ेगा ऐसे दर्जनों गांव हैं जहां पर वालों को आवास मुहैया नहीं हुआ ग्राम विकास अधिकारी प्रधान सारा पैसा निकाल कर बंदरबांट कर लिया मिश्रिख ब्लाक में 71 ग्राम सभा हैं अगर जमीनी स्तरीय जांच हो जाए हकीकत कुछ सामने आ जाएगी जांच हो जाए विकलांग लोगों को नहीं दिया गया आवास मुंह देखा किया गया व्यवहार करने लगे उन्होंने वोट नहीं दिया प्रधानी में यह कह रहे हैं प्रधान लोग एक तरफ सरकार कहती है सबका साथ सबका विकास उनकी भी धज्जियां उड़ा रहे हैं प्रधान गहराई से जांच हो जाए जिला अधिकारी द्वारा सच्चाई खुद सामने आ जाएगी कितना घोटाला किया आवास में अब देखना है जिला अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं

Leave a Comment