किसान विंग की बैठक में संगठन मज़बूत करने पर ज़ोर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा बोले – कर्मठ कार्यकर्ता किसानों की आवाज़ बुलंद करेंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी,, 26 सितम्बर—

किसान विंग की एक अहम बैठक आज डेरा बस्सी मुख्यालय में हलका विधायक स. कुलजीत सिंह रंधावा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मौके पर मालवा पूर्व अध्यक्ष गुरसेवक सिंह, मोहाली ज़िला अध्यक्ष जसवीर सिंह, हलका संयोजक जसविंदर सिंह सहित ब्लॉक संयोजक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में किसानों के अधिकारों और कृषि से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

संगठन को मज़बूत करने पर बल

बैठक में कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए विधायक रंधावा ने कहा कि पंजाब की कृषि को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए सबसे पहले किसान विंग और संगठनात्मक ढांचे को मज़बूत करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संगठन के कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता न केवल किसानों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करेंगे, बल्कि गाँव-गाँव जाकर किसान विंग की नीतियों और योजनाओं को भी पहुँचाएंगे।

नेतृत्व की प्रशंसा

रंधावा ने इस अवसर पर गुरसेवक सिंह, जसवीर सिंह और जसविंदर सिंह के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि ये कार्यकर्ता अपनी मेहनत और लगन से किसानों की असली आवाज़ बनकर उभर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान विंग की मज़बूत मौजूदगी पंजाब और विशेष रूप से मालवा क्षेत्र के किसानों के लिए नई उम्मीद और गौरव का कारण बनेगी।

डेयरी किसानों और युवाओं की भागीदारी

विधायक ने स्पष्ट किया कि किसान विंग न केवल खेतिहर किसानों बल्कि डेयरी किसानों, मज़दूरों और सहायक व्यवसायों से जुड़े परिवारों की भी आवाज़ बनेगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे कृषि क्षेत्र और संगठन से जुड़कर इसे नई दिशा दें और इसे टिकाऊ एवं आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें।

संयोजकों का संकल्प

बैठक में मौजूद सभी संयोजकों ने एकमत होकर संकल्प लिया कि वे किसान विंग की नीतियों को घर-घर तक पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर मज़बूत आवाज़ उठाई जाएगी।

बैठक में हलका संगठन प्रभारी कर्मजीत चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष दविंदर सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।स्थान: डेरा बस्सी मुख्यालय

अध्यक्षता: विधायक स. कुलजीत सिंह रंधावा

फोकस: संगठन मज़बूत करना, किसानों की आवाज़ बुलंद करना

उपस्थिति: गुरसेवक सिंह, जसवीर सिंह, जसविंदर सिंह, कर्मजीत चौहान, दविंदर सैनी व अन्य संयोजक

संकल्प: किसान विंग की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाना और हर स्तर पर किसानों के हितों की रक्षा करना

Leave a Comment