पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मल्होत्रा के साथ कई कांग्रेसी कौंसलरों ने धक्का-मुक्की का आरोप लगाया
लुधियाना 20 मार्च। नगर निगम चुनाव के बाद वीरवार को यहां सदन की पहली बैठक जोन-ए दफ्तर में हुई। जिसमें निगम बजट पर चर्चा के दौरान प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के कौंसलरों ने अंसतोष जताते नारेबाजी शुरु कर दी। बताते हैं कि इसी बीच सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कौंसलरों के बीच कथित तौर पर धक्का-मुक्की हो गई।
कांग्रेसी कौंसलरों ने इलजाम लगाया कि पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर शामसुंदर मल्होत्रा समेत कई कौंसलरों से बदसलूकी की गई। जिसके विरोध में विपक्षी कौंसलरों ने निगम सदन के बाहर धरना लगाकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां काबिलेजिक्र है कि आप ने जोड़तोड़ कर किसी तरह मेयर बनाने में कामयाबी तो हासिल की, लेकिन विपक्ष भी कमजोर नहीं है। लिहाजा जैसा अंदेशा था, पहली मीटिंग में ही निगम सदन में विपक्ष ने जोरदारी से अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी।
————-