डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सपा को लिया आढ़े हाथों
जनहितैषी — 25 फरवरी, लखनउ। यूपी के फायर ब्रांड नेता और सरकार में उप—मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने एक और बड़ा हमला समाजवादी पार्टी पर किया है। सदन की कार्रवाई में हिस्सा लेने पहुंचे केशव प्रसाद ने कहा है कि कुंभ पर सवाल पूछने वाला विपक्ष जनता की नजर में खुद एक सवाल बन गया है। इन लोगों ने आस्था पर सवाल उठाये जोकि गलत थे। केशव ने कहा है कि 26 फरवरी को होने वाले अंतिम स्नान को लेकर सरकार की सभी तैयारियां पूरी हैं। काशी से लेकर महाकुंभ तक हर जगह हर हर महादेव के नारे गूंज रहे हैं।
महाशिवरात्रि को लेकर उन्होंने कहा कि श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में महाकुंभ पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए मेला प्रशासन की ओर से पर्याप्त व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं से इतना कहूंगा कि जो वाहन सहित मेला आ रहे हैं, उन्हें थोड़ी तकलीफ हो सकती है। थोड़ा पैदल चलना पड़ सकता है, लेकिन मेला प्रशासन द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन करना चाहिए।
सपा को आढ़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा है कि सपा के लोग सिर्फ बयान देते हैं। उनकी आदात पढ़ गयी है सरकार की बुराई करने में। सरकार ने कुुंभ के आयोजन में कोई कोर कसर नहीं छेड़ी। डिप्टी सीएम ने सपा को बुराई की जड़ कहते हुए कहा कि जितने भी अपराधी सपा में है उतने किसी दूसरे राजनीतिक दल में नहीं।