फेर दी झाडू : तरनतारन में आप एमएलए डॉ.सोहल के दफ्तर से चोर तीन एसी, पंखे वगैराह समेट ले ग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दो महीने से लोस चुनाव में आचार संहिता के चलते बंद था दफ्तर तो शातिर चोरों ने ‘टाइमिंग’ देख किया कांड

तरनतारन 15 जून। इस विधानसभा हल्के से आप विधायक डॉ.कश्मीर सिंह सोहल के दफ्तर को ही चोरों ने निशाना बना लिया। चोर वहां लगे तीन एसी, पंखे, कुर्सी और हद ये कि ऑफिस की वायरिंग तक उखाड़कर ले गए। वाकई चोर आप विधायक के दफ्तर में पूरी तरह झाड़ू फेरकर गए।

जानकारी के मुताबिक विधायक सोहल के आफिस में कब चोरी हुई, इसका सही अंदाजा भी नहीं लग सका। दरअसल  इरिगेशन की इमारत में बना यह दफ्तर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते करीब दो महीने से बंद पड़ा था। अनुमान है कि शातिर चोरों को इसका अंदाजा था कि यहां चोरी करने पर फौरन किसी को भनक नहीं लगेगी। तभी उन्होंने पूरे इत्मीनान के साथ पूरे दफ्तर को खंगाला और सारा कीमती सामान समेट ले गए।

मौके पर जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारी इंदरजीत सिंह के मुताबिक केस दर्ज कर लिया गया है। ऑफिस में  सीसीटीवी नहीं लगे थे। हालांकि बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालकर चोरों की सुरागकशी की जाएगी।

———-

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह