तरनतारन में शिअद ने प्रिंसिपल रंधावा को उम्मीदवार बनाया, आजाद ग्रुप से मिलाया हाथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 20 जुलाई। तरनतारन में होने जा रहे उप-चुनावों के लिए अकाली दल ने आजाद ग्रुप के साथ हाथ मिलाते हुए प्रिसिंपल सुखविंदर कौर रंधावा को अपना उम्मीदवार बना दिया है। अकाली दल ने तरनतारन में उप-चुनावों के लिए आज रैली कर तैयारियों की घोषणा कर दी। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आज रैली में आम आदमी पार्टी को बेअदबी की घटनाओं के पीछे होने के आरोप लगा दिए हैं। गौरतलब है कि तरनतारन नगर परिषद के 25 वार्डों में से 8 पर आजाद ग्रुप के पार्षद हैं और इन्हें कई पंचों-सरपंचों का भी समर्थन हासिल है। सुखबीर बादल ने झबाल की आनाज मंडी में रैली के दौरान इसकी घोषणा की और पंजाब सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा। शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आम आदमी पार्टी पर पवित्र ग्रंथों की बेअदबी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आप विधायक नरेश यादव, जिन्हें कुरान शरीफ की बेअदबी का दोषी ठहराया गया, को पार्टी ने बचाने की कोशिश की और केजरीवाल ने उन्हें महरौली से उम्मीदवार बना दिया।

राज्य के युवाओं को बचाना है तो आकली दल लाओ

बादल ने कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के बंद हुए वीजा पर भी निशाना साधा। सुखबीर बादल ने कहा कि राज्य की 90 फीसदी सड़कें अकाली दल के समय बनी। 10 सालों में ढाई लाख युवाओं को नौकरी दी। राज्य में 15 लाख ट्यूबवेल हैं तो 13.50 लाख शिअद के समय बनी। पुलिस में 60 फीसदी भर्ती शिअद के समय हुई। युवाओं के भविष्य के लिए शिअद को जिताना बहुत जरूरी है। अब तो युवा भी बाहर नहीं जा सकते। कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में वीजा बंद हो चुके हैं।

Leave a Comment