बिल पास करने के एवज में सरपंच से मांगी थी एक लाख रुपये की रिश्वत
सिरसा 18 जनवरी। यहां एंटी करप्शन ब्यूरो ने पंचायती राज विभाग के जेई को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी जेई ने पाइप लाइन का बिल पास करने के बदले में ढाणी खूहवाली के सरपंच से एक लाख हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी अमित बैनीवाल का कहना है कि आरोपी जेई लवीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। उनके मुताबिक ढाणी खूहवाली में गंदे पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन बिछाई जानी थी। ढाणी खूहवाली के सरपंच ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि पाइन लाइन का बिल पास करने की एवज में पंचायती विभाग सिरसा का जेई लवीश कुमार निवासी बाटा कॉलोनी सिरसा पांच दिन से उससे एक लाख 25 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है।
इसके बाद एक लाख 10 हजार रुपये में बात तय हो गई तो सरपंच ओमप्रकाश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो सिरसा से की। एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी अमित बैनीवाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी जेई लवीश कुमार को शुक्रवार शाम नई हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पाइन लाइन के पेंडिंग बिल मिले हैं।
———–