श्री श्याम संकीर्तन में बाबा श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु श्याम बाबा को गुलाब का फूल अर्पित करने से होती है हर मनोकामना पूर्ण- संदीप गोयल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

22 सितम्बर —

चंडीगढ़ रोड कोहाडा चौंक के समीप नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में साप्ताहिक श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन ट्रस्टी प्रदीप मित्तल ,संदीप अग्रवाल, एल.आर.मित्तल,अनिल मित्तल की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम व श्रृद्धापूर्वक करवाया गया।संकीर्तन में विशेष रूप से कपिल अग्रवाल अंबाला वालो द्वारा श्याम बाबा का गुणगान किया गया।सर्वप्रथम पंडित राज तिवाड़ी ने मंत्रोच्चारण के साथ बाबा श्याम का पूजन किया।मुख्य यजमान ट्रस्ट के सभी सदस्यों की ओर से बाबा का पूजन कर संकीर्तन का शुभारंभ किया गया।संकीर्तन में बाबा का अलौकिक श्रृंगार विजय गोयल परिवार की ओर से किया गया।जो कि देखने योग्य था। अनिल मित्तल ने कहा कि जब भक्तगण बाबा श्याम जी को गुलाब का फूल, माला या इत्र अर्पित करते हैं, तब यह भक्त और भगवान के बीच के प्रेम और अटूट विश्वास को दर्शाता है। संदीप गोयल ने कहा कि हिंदू धर्म में गुलाब को प्रेम का प्रतीक के रूप में देखा जाता है।इस लिए भक्त श्याम बाबा को गुलाब के फूल अर्पित करते हैं ।कपिल अग्रवाल द्वारा गाए भजन श्याम मेरी विनती सुन लो सुन लो, मुझे अपने चरणों में रख लो””आदि भजनों से भक्तजन भाव विभोर होकर नाचने लगे।इस मौके हरीश गर्ग,अभिषेक गुप्ता, चंद्रेश भारद्वाज, संदीप गोयल, संजय अग्रवाल, अतुल वालिया, बलराज शर्मा मुनीष बजारी, अमित बल्लू , बी .के.गोयल, जय भगवान गोयलआदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा अनाज मंडी से किया धान के खरीद कार्य का शुभारंभ* *मुख्यमंत्री ने लाडवा मंडी में खरीद कार्यों का लिया जायजा* *किसानों के हित को देखते हुए समय से पहले शुरू करवाया खरीद कार्य*

अजनाला में बाढ़ से नदी उफान पर , किसान 1000 एकड़ उपजाऊ जमीन की तलाश में बौरे जा रहे हैं – धालीवाल – रावी नदी में आई बाढ़ की उच्चस्तरीय जांच के लिए गठित 5 सदस्यीय समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी है – धालीवाल – धालीवाल ने नदी पार खेती करने वाले किसानों के लिए नाव और नौका के लिए अपनी जेब से 1 लाख रुपये दान किए-

*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लाडवा अनाज मंडी से किया धान के खरीद कार्य का शुभारंभ* *मुख्यमंत्री ने लाडवा मंडी में खरीद कार्यों का लिया जायजा* *किसानों के हित को देखते हुए समय से पहले शुरू करवाया खरीद कार्य*

अजनाला में बाढ़ से नदी उफान पर , किसान 1000 एकड़ उपजाऊ जमीन की तलाश में बौरे जा रहे हैं – धालीवाल – रावी नदी में आई बाढ़ की उच्चस्तरीय जांच के लिए गठित 5 सदस्यीय समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी है – धालीवाल – धालीवाल ने नदी पार खेती करने वाले किसानों के लिए नाव और नौका के लिए अपनी जेब से 1 लाख रुपये दान किए-