watch-tv

शर्मनाक : लुधियाना में ‘मैं चोर हूं’ की तख्ती गले में टांग मां-बेटियों, युवक को मुंह काला कर घुमाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फैक्ट्री मालिक की करतूत, कथित आरोपी एक लड़की की जल्द होनी है शादी

लुधियाना 22 जनवरी। इंडस्ट्रियल सिटी में बहादुरके रोड स्थित एकजोत नगर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक फैक्ट्री मालिक ने चोरी करने का आरोप लगाते हुए महिला, उसकी तीन बेटियों और एक युवक को मुंह काला कर घुमाया। कथित आरोपियों के गले में ‘मैं चोर हूं’ की तख्ती भी पहनाई।

शर्मसार करते रहे तमाशबीन :

जानकारी के मुताबिक कथित आरोपियों में से एक लड़की का रिश्ता तय हो चुका है। कुछ दिन बाद उसकी शादी भी होने वाली है। सबसे शर्मनाक लोगों ने फैक्ट्री मालिक को रोकने के बजाए पीड़ित परिवार के वीडियो बनाने शुरू कर दिए। कुछ युवकों ने मजाक बनाते हुए उनका पीछा भी किया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने अब कार्रवाई की बात कही है। उधर, पीड़ित महिला ने दावा किया कि उन्होंने चोरी नहीं की, बल्कि उसके गांव के युवक ने कपड़े चुराए थे। फैक्ट्री मालिक ने उन पर भी चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट भी की।

पुलिस को सौंपने की बजाए खुद फैसला कर डाला :

बताते हैं कि एकजोत नगर में दीप क्लेक्शन नाम से कपड़ा फैक्ट्री चलाने वाले पलविंद्र नामक व्यक्ति ने वहां काम करने वाली महिला, उसकी तीन बेटियों और एक युवक को कपड़ा चोरी करने के आरोप में पकड़ा था। मालिक ने सीसीटीटी कैमरे की फुटेज देखकर पांचों को बुलाकर कहा कि कई दिन से फैक्ट्री से कपड़ा चोरी हो रहा है। यह चोरी उन्होंने की है, इसके बाद वहां हंगामा हो गया। बताते हैं कि मालिक ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही स्याही मंगाई और पांचों का मुंह काला कर वहीं खड़ा कर दिया। इसके बाद तख्ती पर ‘मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मान रही/रहा/ हूं’ लिखकर पांचों के गले में पहना दी।

इसके बाद कथित आरोपी गली में ले जाकर पूरे इलाके में घुमाया। लोगों ने उनके वीडियो बनाने के साथ हूटिंग भी करते हुए मारो-मारो के नारे लगाए। किसी ने भी फैक्ट्री मालिक को रोकने की जहमत नहीं उठाई। इसी बीच किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस मौके पर भी पहुंची।

इस मामले में फैक्ट्री मालिक पलविंदर के मुताबिक महिला और युवक 3 -4 महीने पहले उनकी फैक्ट्री में काम करने आए थे। दो महीने पहले महिला की तीनों बेटियां भी आ गईं। तब से फैक्ट्री में चोरी हो रही थी। इसलिए उन्होंने सीसीटीटी कैमरों पर नजर रखनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद उन्हें रंगे-हाथों पकड़ा। अन्य कर्मचारियों और आसपास के लोगों की राय लेकर ही उनके मुंह काले कर उन्हें घुमाया।

वहीं आरोपी महिला इंदिरा ने दावा किया कि उसके साथ रहने वाले युवक अभिषेक ने चोरी की है। उसने कमरे पर सामान लाकर बेचा। हमारी गलती सिर्फ इतनी है कि हमने अभिषेक से चोरी का माल खरीद लिया। फैक्ट्री मालिक ने अभिषेक से सबके मुंह काले करवाए। उन लोगों मुझे और मेरी बेटियों को डंडे पीटा। जबकि अभिषेक का कहना था कि फैक्ट्री मालिक ने हम सभी से पूछा कि क्या तुम चोरी करते हो ? मैंने कहा कि 5-7 चीजें ही चुराईं थी। इसके बाद वह कमरे में गया और वहां से उसे कुछ कपड़े मिले। उन्होंने पहले मेरा मुंह काला किया और फिर सबका कराया।

पुलिस का दावा लेंगे एक्शन :

इस मामले में थाना बस्ती जोधवाल के एसएचओ जसबीर सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत ही शर्मनाक है। शिकायत तो नहीं आई है, लेकिन किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। मानवता के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

———-

 

Leave a Comment