Listen to this article
जागो उपभोक्ता जागो, करो विरोध ओवरचार्जिंग करने वालों का, होशियार हो जाएं ऐसा करने वाले दुकानदार भी
लुधियाना 28 अप्रैल। सीएम भगवंत मान के जिले संगरुर वाले मजदूर भी वाकई बहुत होशियार हैं। हुआ यूं कि एक मजदूरीपेशा शख्स ने लंच में एक प्लेट छोले भटूरे दुकान से खरीदकर खाए। दुकानदार ने तीस की बजाए चालीस रुपये ले लिए। उस शख्स ने इसकी शिकायत सीधे डिप्टी कमिश्नर से कर दी। डीसी ने भी एसडीएम की ड्यूटी लगा मामले की जांच बैठा दी है।
दुकानदार पर ओवरचार्जिंग का आरोप लगाने वाले मजदूर बिंदर सिंह के मुताबिक कि वह दिहाड़ी पर गया था। दोपहर में जब लंच करने को उसने घर से लाया टिफिन खोला तो दोपहर में गर्मी के कारण दाल खराब हो गई थीं। इसलिए वह पास स्थित कोला पार्क के पीछे छोले भटूरे की दुकान पर गया। जहां छोले भटूरे खाने के बाद दुकानदार ने 40 रुपए मांगे। जबकि वह पहले उसके यहां पर ही तीस रुपये प्रति प्लेट खा चुका था। उसके पहले 20 रुपए प्रति प्लेट से उसने एकदम 30 रुपए रेट करने के बाद अब 40 रुपए चार्ज कर लिए। बिंदर ने बाकायदा लिखित तौर पर डीसी को दी शिकायत में रोष जताया कि मनमाने तरीके दाम बढ़ाए जाते हैं। दुकानदारों का यह तरीका गरीबों की जेब पर डाका डालने जैसा है। संयोग से चने-भटूरे खाते वक्त उसकी जेब में पचास रुपये थे, कम होते तो वह किससे मांगता। यहां काबिलेजिक्र है कि डीसी जतिंदर जोरवाल ने मजदूर की इस शिकायत को पूरी गंभीरता से लिया। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए संगरूर के एसडीएम की ड्यूटी लगा दी। जबकि एसडीएम चरणजोत सिंह वालिया के मुताबिक उनको शिकायत मिल गई है और वह जांच करा रहे हैं। इस मामले पर उचित कार्रवाई कर पीड़ित मजदूर को इंसाफ दिलाया जाएगा। फिलहाल यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना है।