तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच जारी
जनहितैषी, 28 अप्रैल, लखनउ/सभंल । चर्चा में आये संभल जनपद में एक नया कांड हुआ है। वहां बीजेपी नेता ने बाकायदा जनता दरबार लगाया और मुख्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल कर कार्रवाई के आदेश दिये। पुलिस को जब इस बात की शिकायत मिली तो गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
दर्शन के नाम पर जनता से ठगी कर रहे बीजेपी नेता समेत दो युवकों को संभल पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के मुताबिक अभियुक्तों ने मुख्यमंत्री की फर्जी और कूटरचित मोहर का दुरुपयोग कर उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजे और विभिन्न स्तर के अधिकारियों से अवैध रूप से घूस मांगने का प्रयास किया। इस पूरे षड्यंत्र में राजनीतिक हस्तक्षेप की भी आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में भाजपा से जुड़े नेता की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है और यदि आवश्यक हुआ तो उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।