Listen to this article
8 अक्टूबर —
लुधियाना में एक महिला जब काम से घर लौट रही थी तो एक बाइक सवार बदमाश ने उससे बाली छीन ली। भागने के दौरान स्नैचर की बाइक फिसल गई और वह उसे वहीं छोड़कर भाग गया। पुलिस जांच में पता चला कि बाइक चोरी की थी और मामले की जांच की जा रही है। घबराकर स्नैचर बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गया। बाइक की जांच की तो वह चोरी की निकली। साहनेवाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। महादेव नगर निवासी मीना देवी ने बताया कि वह एक फैक्ट्री में प्रैस मशीन चलाने का काम करती हैं। इस्टमैन चौक से महादेव नगर पहुंची, तभी पीछे से बाइक सवार बदमाश आया और उसके एक कान से बाली छीन ली, जिससे उसका कान लहुलूहान हो गया। बाली छीनने के दौरान स्नैचर की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और वह गिर गया। हड़बड़ाहट में स्नैचर बाइक छोड़कर भाग गया।